Agnipath Scheme: भारत बंद के चलते दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर और नोएडा-दिल्ली लिंक पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: June 20, 2022 10:55 AM2022-06-20T10:55:16+5:302022-06-20T12:11:30+5:30

आपको बता दें कि कल हुए तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाएगी।

Due to Agneepath Scheme protest Bharat Bandh called Delhi-Gurugram border Noida-Delhi link long traffic jam video | Agnipath Scheme: भारत बंद के चलते दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर और नोएडा-दिल्ली लिंक पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम, देखें वीडियो

Agnipath Scheme: भारत बंद के चलते दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर और नोएडा-दिल्ली लिंक पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम, देखें वीडियो

Highlightsअग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बन्द बुलाया गया है। इसके कारण जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला है।इधर झारखंड के स्कूलों को भी बन्द करने की खबर सामने आ रही है।

Agnipath Scheme Bharat Bandh: कई दिनों से अग्निपथ योजना को लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे है। ऐसे में इससे पहले जहां प्रदर्शनकारी और छात्र संगठनों द्वारा बिहार बन्द बुलाया गया था, आज भारत बन्द का एलान किया गया है। इस एलान को देखते हुए कई राज्यों के सुरक्षा को बढ़ाया गया है। वहीं इस बन्द के बुलाए जाने के बाद बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं को ठप कर दिया गया है और पुलिस को इसको लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि इस बन्द के कारण जगह-जगह पर भारी जाम भी देखने को मिल रहा है। रास्तों में ट्राफिक जाम की भी खबरें और वीडियो सामने आ रही है। 

बन्द के कारण जगह-जगह दिखा जाम

आज भारत बन्द के एलान के बाद दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है। यह जाम कड़ाई से सुरक्षा चेकिंग के चलते लगा है। यही नहीं चिल्ला बॉर्डर वाले नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम दिखने को मिला है। आज हफ्ते का पहला दिन यानी सोमवार होने के कारण रास्ते में ऐसे ही काफी भीड़ होता है, उस पर से जगह-जगह पर सुरक्षा चेकिंग के कारण और भी जाम लग जा रहा है। इधर यह भी खबर सामने आ रही है कि इस बन्द के एलान के बाद झारखंड के स्कूल को भी बन्द करने की खबर सामने आ रही है। 

अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाएगी- अनिल पुरी

आपको बता दें कि रविवार को सेना के तीनों प्रमुखों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस योजना के फायदे बताए और अग्निवीरों का असली मतलब बताया। इस पर बोलते हुए लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि जिस तरीके से इस योजना को लेकर हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी हो रही है, इसकी भारतीय सेना में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का नींव अनुशासन है, ऐसे में सभी छात्रों को अनुशासन में रहना चाहिए। 

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने यह भी कहा कि इस योजना को वापस नहीं ली जाएगी और आगे जितनी भी भर्तियां होगी, इसी योजना के तहत होगी। 
 

Web Title: Due to Agneepath Scheme protest Bharat Bandh called Delhi-Gurugram border Noida-Delhi link long traffic jam video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे