कॉलेजों को फिर से खोलने से पहले दिल्ली सरकार के दिशा निर्देशों का इंतजार करेगा डीयू

By भाषा | Updated: October 27, 2021 22:41 IST2021-10-27T22:41:51+5:302021-10-27T22:41:51+5:30

DU will wait for Delhi government's guidelines before reopening colleges | कॉलेजों को फिर से खोलने से पहले दिल्ली सरकार के दिशा निर्देशों का इंतजार करेगा डीयू

कॉलेजों को फिर से खोलने से पहले दिल्ली सरकार के दिशा निर्देशों का इंतजार करेगा डीयू

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेजों को फिर से खोलने से पहले राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का इंतजार करेगा। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। छात्रों और शिक्षकों की ओर से परिसर को दोबारा पूरी तरह से खोलने की मांग बढ़ती जा रही है।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय राजधानी में एक नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल तथा अन्य शैक्षणिक संस्थान फिर से खुलेंगे। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने बुधवार को कहा, “सरकार को लिखित तौर पर कुछ जारी करने दीजिये। उसके बाद हम निर्णय लेंगे।”

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक स्तर की कक्षाओं के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्रायोगिक कक्षाओं को 16 सितंबर से शुरू कर दिया था लेकिन उसमें उपस्थिति बेहद कम है।

डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा से कहा, “हम दीवाली के बाद निर्णय लेंगे। कोविड के दोबारा बढ़ने का डर है। अगर स्थिति ठीक रहती है तो हम विचार करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DU will wait for Delhi government's guidelines before reopening colleges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे