किसानों के समर्थन में मार्च के दौरान डीयू के छात्रों ने पुलिस पर लगाया हिंसा का आरोप

By भाषा | Updated: February 11, 2021 01:05 IST2021-02-11T01:05:16+5:302021-02-11T01:05:16+5:30

DU students accuse police of violence during march in support of farmers | किसानों के समर्थन में मार्च के दौरान डीयू के छात्रों ने पुलिस पर लगाया हिंसा का आरोप

किसानों के समर्थन में मार्च के दौरान डीयू के छात्रों ने पुलिस पर लगाया हिंसा का आरोप

नयी दिल्ली, 10 फरवरी दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के विद्यार्थियों ने बुधवार को आरोप लगाया कि किसानों के समर्थन में मार्च के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और हिंसा का सहारा लिया जिसमें कई छात्र घायल हो गए।

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के सदस्यों और विश्वविद्यालय के छात्रों ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और गिरफ्तार सभी नेताओं की रिहाई की मांग करते हुए नारे लगाए और मार्च निकाला।

आइसा की ओर से जारी बयान के अनुसार पुलिस ने वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट पर मार्च को रोकने की कोशिश की लेकिन छात्रों ने कला संकाय की तरफ बढ़ना जारी रखा और संकाय में पहुंचने पर पुलिस ने ‘‘हिंसा का सहारा लिया, हाथापाई की और कई विद्यार्थियों को घायल कर दिया।’’

प्रदर्शनकारियों ने कला संकाय में एक सभा करके मार्च संपन्न किया। हालांकि हिंसा के बारे में जब एक पुलिस अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस आरोप से इनकार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DU students accuse police of violence during march in support of farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे