DU Cut off 2021: जेएमसी और हंसराज कॉलेज में प्रवेश के लिए कट ऑफ जारी, जानें पूरी डिटेल

By भाषा | Published: October 1, 2021 04:57 PM2021-10-01T16:57:33+5:302021-10-01T17:26:40+5:30

जीसस ऐंड मैरी कॉलेज (जेएमसी) से अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) करने के लिए 98.5 प्रतिशत कटऑफ है जबकि वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय में बीए (ऑनर्स) करने के लिए 99 प्रतिशत की जरूरत होगी

DU Admission: 100 percent cutoff for some courses in JMC and Hansraj College | DU Cut off 2021: जेएमसी और हंसराज कॉलेज में प्रवेश के लिए कट ऑफ जारी, जानें पूरी डिटेल

DU Cut off 2021: जेएमसी और हंसराज कॉलेज में प्रवेश के लिए कट ऑफ जारी, जानें पूरी डिटेल

नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से सबद्ध जीसस ऐंड मैरी कॉलेज (जेएमसी) और हंसराज कॉलेज में प्रवेश के लिए शुक्रवार को कटऑफ जारी की गयी। इसमें कुछ विषयों का कटऑफ शत प्रतिशत दर्शाया गया है जबकि अन्य विषयों में पिछले साल के मुकाबले कटऑफ अधिक है।

जीसस ऐंड मैरी कॉलेज ने मनोविज्ञान विषय में बीए (ऑनर्स) के लिए कटऑफ प्रतिशत जारी किया जो उन विद्यार्थियों के लिए 100 प्रतिशत है जिनके सबसे बेहतर चार विषयों के प्रतिशत में यह विषय नहीं है।

वहीं, जिन विद्यार्थियों के बेहतरीन चार विषयों में मनोविज्ञान शामिल है, उनके लिए कटऑफ 99 प्रतिशत है। पिछले साल जेएमसी में मनोविज्ञान में प्रवेश के लिए उन विद्यार्थियों के लिए कटऑफ 99.5 प्रतिशत था जिनके बेहतरीन चार विषयों में यह विषय नहीं था या जिन्होंने इस विषय में 85 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त किए थे जबकि अन्य के लिए यह 98.5 प्रतिशत अंक था।

इसी प्रकार हंसराज कॉलेज में कंप्यूटर विज्ञान विषय से बीएससी (आनर्स)हेतु प्रवेश लेने के लिए शत प्रतिशत अंक की जरूरत है जो पिछले वर्ष से काफी अधिक है। पिछले साल इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 97.25 प्रतिशत अंक की जरूरत थी।

जेएमसी कॉलेज के मुताबिक जो विद्यार्थी राजनीति शास्त्र में बीए (ऑनर्स) करना चाहते हैं और बेहतर चार विषयों में यह विषय नहीं है, उनके लिए 99.75 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी जबकि अन्य के लिए 97.75 अंक की जरूरत होगी। पिछले साल राजनीति शास्त्र में बीए (ऑनर्स) के लिए 99 प्रतिशत कटऑफ गया था।

इसी प्रकार अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) करने के लिए 98.5 प्रतिशत कटऑफ है जबकि वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय में बीए (ऑनर्स) करने के लिए 99 प्रतिशत की जरूरत होगी। इस प्रकार इस विषय में प्रवेश के लिए मानविकी और विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को 97 प्रतिशत अंक लाने की जरूरत होगी।

पिछले साल अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) करने के लिए 98.5 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी विषय में बीए (ऑनर्स) के लिए 99 प्रतिशत अंक उन विद्यार्थियों के लिए निर्धारित किए गए थे जो वाणिज्य संकाय से आए हैं जबकि मानविकी और विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए यह अर्हता 97 प्रतिशत थी।

हंसराज कॉलेज ने इस साल अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स), भौतिकशास्त्र में बीएससी (ऑनर्स) और बीकॉम (ऑनर्स) के लिए कटऑफ क्रमश: 99.75 प्रतिशत, 99.66 प्रतिशत और 99.75 प्रतिशत तय किया है।

पिछले साल कॉलेज की अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स), भौतिकशास्त्र में बीएससी (ऑनर्स) और बीकॉम (ऑनर्स) का कटऑफ क्रमश: 98.75 प्रतिशत, 98.33 प्रतिशत और 99.25 प्रतिशत थी।

दिल्ली विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल कटऑफ अधिक होने की संभावना है क्योंकि सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 70 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है।

Web Title: DU Admission: 100 percent cutoff for some courses in JMC and Hansraj College

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे