डीएसएमबी ने 'स्पुतनिक-5' टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की सिफारिश की: डॉ रेड्डीज
By भाषा | Updated: January 12, 2021 01:33 IST2021-01-12T01:33:35+5:302021-01-12T01:33:35+5:30

डीएसएमबी ने 'स्पुतनिक-5' टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की सिफारिश की: डॉ रेड्डीज
नयी दिल्ली, 11 जनवरी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने सोमवार को कहा कि डाटा एवं सुरक्षा निगरानी बोर्ड (डीएसएमबी) ने कोविड-19 के टीके ''स्पुतनिक-5'' के तीसरे चरण के परीक्षण की सिफारिश की है।
हैदराबाद की दवा कंपनी ने एक बयान में कहा कि डीएसएमबी ने स्पुतनिक -5 टीके के दूसरे चरण के परीक्षण संबंधी सुरक्षा डाटा की समीक्षा की और तीसरे चरण के परीक्षण की सिफारिश की। साथ ही बिना किसी संशोधन के क्लीनिकल परीक्षण जारी रखने की सिफारिश की।
पिछले साल सितंबर में डॉ. रेड्डीज और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने स्पुतनिक 5 टीके के क्लीनिकल परीक्षण और भारत में वितरण के अधिकारों के लिए साझेदारी की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।