नशे में धुत लोगों ने की युवक की हत्या

By भाषा | Updated: November 7, 2021 18:13 IST2021-11-07T18:13:16+5:302021-11-07T18:13:16+5:30

Drunk people killed young man | नशे में धुत लोगों ने की युवक की हत्या

नशे में धुत लोगों ने की युवक की हत्या

नयी दिल्ली, सात नवंबर बाहरी दिल्ली के स्वरूप नगर में हुए विवाद के बाद शराब के नशे में धुत चार लोगों ने ईंट से हमला कर दिया, जिससे 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान अंकित जायसवाल के रूप में की गयी है, जो राजधानी के नाथू कॉलोनी का रहने वाला था । अंकित छात्र था और एयर कंडीशनर तथा रेफ्रिजरेटर की मरम्मत का भी काम करता था ।

उन्होंने बताया कि उसके घायल मित्र की पहचान आनंद कुमार झा के रूप में की गयी है और वह बुराड़ी का रहने वाला है और बिल्डर ठेकेदार के तौर पर काम करता है । बुराड़ी के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना चार और पांच नवंबर की दरम्यानी रात की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drunk people killed young man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे