डीआरआई ने मुंबई हवाई अड्डे से 3,646 आईफोन की खेप जब्त की

By भाषा | Updated: November 28, 2021 23:02 IST2021-11-28T23:02:28+5:302021-11-28T23:02:28+5:30

DRI seizes consignment of 3,646 iPhones from Mumbai airport | डीआरआई ने मुंबई हवाई अड्डे से 3,646 आईफोन की खेप जब्त की

डीआरआई ने मुंबई हवाई अड्डे से 3,646 आईफोन की खेप जब्त की

मुंबई, 28 नवंबर मुंबई में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एअर कार्गो कॉम्प्लेक्स (एसीसी) से 3,646 आईफोन की खेप जब्त की। ऐसा संदेह है कि इन नए मॉडल के फोन की तस्करी हांगकांग से देश में की गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

इन दो खेपों के आयात दस्तावेज के अनुसार, माल को ‘मेमरी कार्ड’ बताया गया था। शुक्रवार को उसकी जांच के बाद पता चला कि इस खेप में आईफोन 13 प्रो के 2,245 फोन, आईफोन 13 प्रोमैक्स के 1,401 फोन, गूगल पिक्सल 6 प्रो के 12 फोन और एक ऐपल स्मार्ट घड़ी शामिल है। इन सभी की कुल कीमत 42.86 करोड़ है।

सीमा शुल्क अधिनियम के तहत उपर्युक्त मोबाइल फोन और ऐपल स्मार्ट वॉच को आयातित सामानों में शामिल नहीं किया गया था। इन सामानों की घोषित कीमत सिर्फ 80 लाख रुपये बताई गई थी। बयान में बताया गया कि इस खेप के सामने आने से गंभीर आयात धोखाधड़ी का पता चला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DRI seizes consignment of 3,646 iPhones from Mumbai airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे