DRDO को मिली बड़ी सफलता, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

By भाषा | Published: July 17, 2018 06:59 AM2018-07-17T06:59:02+5:302018-07-17T06:59:02+5:30

चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का आज सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया। 

DRDO successful test of supersonic cruise missile BrahMos | DRDO को मिली बड़ी सफलता, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

DRDO को मिली बड़ी सफलता, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

बालेश्वर (ओडिशा), 17 जुलाई। चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का आज सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया। 

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने बताया कि आईटीआर से मिसाइल को करीब सवा दस बजे प्रक्षेपित किया गया। इसने निर्धारित प्रक्षेपण पथ के रास्ते अपने मिशन के लक्ष्य को हासिल किया। 

इस वर्ष 21 मई और 22 मई को ब्रह्मोस मिसाइल के दो परीक्षण किए गए थे। इनमें ‘ मेक इन इंडिया ’ के तहत स्वदेश विकसित प्रमुख सब - सिस्टम का परीक्षण भी हुआ है । 

सेवा विस्तार कार्यक्रम के तहत 21 मई को आईटीआर से मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया गया था।

ब्रह्मोस डीआरडीओ और रूस की एनपीओएम का एक संयुक्त उपक्रम है। यह मिसाइल भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में शामिल की जा चुकी है। 

Web Title: DRDO successful test of supersonic cruise missile BrahMos

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे