दिल्ली छावनी में डीआरडीओ ने कोविड अस्पताल में आईसीयू बिस्तरों की संख्या बढाई

By भाषा | Published: November 30, 2020 12:32 AM2020-11-30T00:32:38+5:302020-11-30T00:32:38+5:30

DRDO increases number of ICU beds in Kovid Hospital in Delhi Cantonment | दिल्ली छावनी में डीआरडीओ ने कोविड अस्पताल में आईसीयू बिस्तरों की संख्या बढाई

दिल्ली छावनी में डीआरडीओ ने कोविड अस्पताल में आईसीयू बिस्तरों की संख्या बढाई

नयी दिल्ली, 29 नवंबर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने दिल्ली छावनी स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड अस्पताल में आईसीयू बिस्तरों की संख्या बढ़ा कर 500 कर दी है । एक आधिकारिक बयान में रविवार को इसकी जानकारी दी गयी ।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एवं अन्य राज्यों के कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिये डीआरडीओ ने पांच जुलाई को इस अस्पताल की शुरूआत की थी । इस अस्पताल में बिस्तरों की कुल संख्या एक हजार है ।

बयान में कहा गया है कि अब तक 3,271 मरीजों को यहां भर्ती कराया जा चुका है, जिसमें से 2,796 को सफल उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। बयान में कहा गया है कि अस्पताल में फिलहाल 434 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 356 असैनिक हैं जबकि 78 सैन्यकर्मी हैं ।

इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार की सलाह पर सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड अस्पताल में आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) बिस्तरों की संख्या बढ़ा कर 500 कर दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DRDO increases number of ICU beds in Kovid Hospital in Delhi Cantonment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे