शिक्षक दिवस पर डॉ. वीणा आचार्य सम्मानित

By भाषा | Published: September 5, 2021 06:04 PM2021-09-05T18:04:34+5:302021-09-05T18:04:34+5:30

Dr. Veena Acharya honored on Teacher's Day | शिक्षक दिवस पर डॉ. वीणा आचार्य सम्मानित

शिक्षक दिवस पर डॉ. वीणा आचार्य सम्मानित

फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया एवं इंडियन कॉलेज ऑफ गायनी ऑफ स्टेट्स के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम में जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के महिला चिकित्सालय की पूर्व अधीक्षक व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वीणा आचार्य को सम्मानित किया गया। डॉ. आचार्य ने जयपुर में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए विभिन्न सीएमई कार्यशालाओं का आयोजन सफलतापूर्वक किया है तथा वैज्ञानिक कार्यक्रमों से जुड़े विभिन्न सम्मेलनों में 500 से अधिक अतिथिव्याख्यान दिए हैं।उन्होंने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर एजेसार में मास्टर ट्रेनर एवं गाइनी एंडोस्कोपिक सर्जरी की भूमिका भी निभाई है । डॉ. आचार्य ने एचआईवी एड्स की बीमारी के रोकथाम में सर्वाधिक महत्वपूर्ण देश की पहली महिला एसटीडी क्लिनिक की स्थापना करने का श्रेय तथा राजस्थान में पीएमटीसीटी (मदर टू चाइल्ड ट्रांसमिशन) के लिए केंद्र शुरू करने के अग्रणी कार्य की पहल भी की है।उन्होंने एसटीडी और एड्स एसटीआई की एचआईवी पाठ्यपुस्तक पर परामर्श पर एक अध्याय के साथ साथ स्टेप बाय स्टेप लर्निंग द आर्ट ऑफ़ गाइनी एंडोस्कोपी " सर्जरी में भी एक अध्याय में योगदान दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dr. Veena Acharya honored on Teacher's Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Federation of Obstetric