Dr Rajendra Prasad Death Anniversary: 12 साल रहे भारत के राष्ट्रपति, जीवन के अंतिम दिन बिताए जर्जर मकान में; सादगी भरा था पूरा जीवन

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 28, 2020 04:06 PM2020-02-28T16:06:42+5:302020-02-28T16:06:42+5:30

15 अगस्‍त साल 1947 को देश स्‍वतंत्र हुआ। फिर राजेंद्र प्रसाद स्‍वतंत्र भारत के पहले राष्‍ट्रपति बने। बतौर राष्‍ट्रपति दिल्‍ली के रायसीना हिल स्थित विशाल राष्‍ट्रपति भवन में 12 साल रहने के बाद वे फिर 14 मई 1962 को पटना आकर उसी खपरैल मकान में ठहरे।

Dr Rajendra Prasad Death Anniversary: Here are some of the unforgettable tales related to his life | Dr Rajendra Prasad Death Anniversary: 12 साल रहे भारत के राष्ट्रपति, जीवन के अंतिम दिन बिताए जर्जर मकान में; सादगी भरा था पूरा जीवन

Dr Rajendra Prasad Death Anniversary: 12 साल रहे भारत के राष्ट्रपति, जीवन के अंतिम दिन बिताए जर्जर मकान में; सादगी भरा था पूरा जीवन

स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद एक ऐसी शक्सियत जिन्हें देश की माटी से जुड़ी सादगी की मिसाल कहा जाता है। 28 फरवरी 1963 में बिहार में उनका स्वर्गवास हो गया था, लेकिन उनके विचार और सादगी आज भी चर्चा का विषय रहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि वे भारत के एक मात्र ऐसे राष्‍ट्रपति रहे, जिन्‍होंने पद से हटने के बाद बंगले को छोड़कर जर्जर खपरैल कुटिया जैसे मकान को आशियाना बनाया था।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद के राजनीतिक करियर की अगर हम बात करें तो वे 12 साल तक भारत के राष्ट्रपति रहे। लेकिन उनका व्यक्तित्व ऐसा था कि वे गरीब से गरीब आदमी को भी गले लगा लेते थे। उनकी सादगी का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि जब उनकी तबियत खराब हुई थी तो वे अपनी सेहत का इलाज कराने देश-विदेश नहीं गए। उन्होंने सरकारी सुविधाएं लेने से भी मना कर दिया और पटना के अपने जर्जर खपरैल मकान में लौट आए। इसी मकान से उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पहले यह बात कह दी थी कि 'लौटकर वहीं जाऊंगा जहां से चलकर आया हूं' और उन्होंने ऐसा किया भी। 

डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म बिहार के सिवान स्थित जीरादेई में 3 दिसंबर साल 1884 को हुआ था। वहां पहले-बढ़े, वहीं उन्‍होंने जीवन का बड़ा हिस्सा गुजारा। आज जीरादेई स्थित उनका पैतृक मकान राष्‍ट्रीय स्‍मारक है। पटना में जब उच्‍च न्‍यायालय बना तब डॉ. राजेंद्र प्रसाद 1916 में यहां आ गए। इसके बाद महात्मा गांधी की प्रेरणा से वकालत छोड़ स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े।

15 अगस्‍त साल 1947 को देश स्‍वतंत्र हुआ। फिर राजेंद्र प्रसाद स्‍वतंत्र भारत के पहले राष्‍ट्रपति बने। बतौर राष्‍ट्रपति दिल्‍ली के रायसीना हिल स्थित विशाल राष्‍ट्रपति भवन में 12 साल रहने के बाद वे फिर 14 मई 1962 को पटना आकर उसी खपरैल मकान में ठहरे। लेकिन वे वहां अधिक दिनों तक नहीं रह सके। मरीज डॉ. राजेंद्र प्रसाद को दमे के  की बीमारी बढ़ती गई। अगले साल 28 फरवरी की रात वे चिर निद्रा में लीन हो गए।

Web Title: Dr Rajendra Prasad Death Anniversary: Here are some of the unforgettable tales related to his life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे