भारत-श्रीलंका- मालदीव समुद्री सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने शुक्रवार को कोलंबो जाएंगे डोवाल

By भाषा | Published: November 26, 2020 09:38 PM2020-11-26T21:38:22+5:302020-11-26T21:38:22+5:30

Doval will visit Colombo on Friday to participate in the India-Sri Lanka-Maldives maritime security conference | भारत-श्रीलंका- मालदीव समुद्री सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने शुक्रवार को कोलंबो जाएंगे डोवाल

भारत-श्रीलंका- मालदीव समुद्री सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने शुक्रवार को कोलंबो जाएंगे डोवाल

नयी दिल्ली, 26 नवंबर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल भारत, श्रीलंका और मालदीव के बीच त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये शुक्रवार को दो दिन की यात्रा पर कोलंबो जाएंगे।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि डोवाल पड़ोसी देश श्रीलंका की यात्रा पर जाएंगे। पिछला त्रिपक्षीय सम्मेलन 2014 में हुआ था।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डोवाल श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय के सचिव मेजर जनरल (सेवानिवृत) कमल गुणारत्ने के निमंत्रण पर एनएसए स्तर के चौथे त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये कोलंबो जाएंगे।

बयान में कहा गया है, ''एनएसए स्तरीय त्रिपक्षीय सम्मेलन हिंद महासागरीय देशों के बीच सहयोग के लिये एक प्रभावी मंच साबित हुआ है। ''

मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी सम्मेलन में मालदीव का प्रतिनिधित्व करेंगी।

बयान के अनुसार, ''बैठक में हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।''

सम्मेलन से इतर डोवाल अन्य उच्च स्तरीय द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा ले सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Doval will visit Colombo on Friday to participate in the India-Sri Lanka-Maldives maritime security conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे