पता नहीं हम क्यों स्कूल खोलने की इतनी जल्दी में है, जबकि अब तक बच्चों को कोरोना का टीका नहीं लग पाया है: मेदांता चेयरमेन डॉ. एन. त्रेहान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 29, 2021 02:33 PM2021-08-29T14:33:50+5:302021-08-29T14:34:58+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की थमती रफ्तार के बीच सरकार ने एक बार फिर स्कूलों (School Opening in Corona) को खोलने का फैसला किया है. स्कूल खोले जाने को लेकर मेदांता हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. नरेश त्रेहान (Dr. Naresh Trehan, Chairman Medanta) ने कहा है कि, भारत में बच्चों का टीकाकरण नहीं हो रहा है. 

Don't know why we are in such a hurry to open schools when there is not enough health facilities for the children in coronavirus: Medanta Chairman Dr. Naresh Trehan | पता नहीं हम क्यों स्कूल खोलने की इतनी जल्दी में है, जबकि अब तक बच्चों को कोरोना का टीका नहीं लग पाया है: मेदांता चेयरमेन डॉ. एन. त्रेहान

पता नहीं हम क्यों स्कूल खोलने की इतनी जल्दी में है, जबकि अब तक बच्चों को कोरोना का टीका नहीं लग पाया है: मेदांता चेयरमेन डॉ. एन. त्रेहान

कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की थमती रफ्तार के बीच सरकार ने एक बार फिर स्कूलों (School Opening in Corona) को खोलने का फैसला किया है. स्कूल खोले जाने को लेकर मेदांता हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. नरेश त्रेहान (Dr. Naresh Trehan, Chairman Medanta) ने कहा है कि, भारत में बच्चों का टीकाकरण नहीं हो रहा है. 

उन्होंने कहा, यदि बच्चे बीमार पड़ जाते हैं, तो हमारे पास उनकी देखभाल के लिए पर्याप्त और अच्छी सुविधाएं नहीं हैं. डॉ. त्रेहान ने कहा कि, हमारी जनसंख्या के आकार को देखते हुए हमें सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहा, तथ्य यह है कि टीका अब एक कोने में है.

मेदांता चेयरमेन ने कहा कि, हमें कुछ और महीनों के लिए धैर्य रखना चाहिए. या जब बच्चों का टीकाकरण हो जाए इसके बाद उन्हें स्कूल भेजना सुरक्षित होगा. उन्होंने कहा कि, हम क्यों और किस कारण से स्कूल खोलने की जल्दबाजी में है, मुझे नहीं पता? उन्होंने कहा, हमें सामान्य परिस्थितियों में स्कूलों को खोलना चाहिए. 

बता दें कि न सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली बल्कि देश के विभिन्न राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया में स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने 50 फीसदी क्षमता के साथ इन स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए हैं. 

Web Title: Don't know why we are in such a hurry to open schools when there is not enough health facilities for the children in coronavirus: Medanta Chairman Dr. Naresh Trehan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे