हिट एंड रन मामले में जान गंवाने वाली महिला का अंगदान, तीन लोगों की जान बची

By भाषा | Published: January 25, 2021 11:50 PM2021-01-25T23:50:54+5:302021-01-25T23:50:54+5:30

Donation of woman who lost her life in hit and run case, three lives saved | हिट एंड रन मामले में जान गंवाने वाली महिला का अंगदान, तीन लोगों की जान बची

हिट एंड रन मामले में जान गंवाने वाली महिला का अंगदान, तीन लोगों की जान बची

चंडीगढ़, 25 जनवरी हरियाणा के यमुनानगर की 45 वर्षीय महिला हिट-एंड-रन मामले में जान गंवाने के बाद अंगदान के जरिये तीन लोगों के लिये जीवन रक्षक बन गई।

चंडीगढ़ के पीजीआईएमआर अस्पताल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एक ओर मृतक लक्ष्मी के गुर्दों से यहां अस्पताल में दो रोगियों की जान बच गई तो वहीं उनका यकृत दिल्ली के मैक्स अस्पताल में अंग प्रतिरोपण की प्रतीक्षा कर रहे जयपुर के एक रोगी को नया जीवन दे गया।

पीजीआईएमईआर अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर जगत राम ने कहा कि मृतक के अंगदान के लिये परिवार की 'सहमति' के बाद प्रतिरोपण किये गए।

अस्पताल ने बताया कि हरियाणा के यमुना नगर के हैबतपुर गांव की निवासी लक्ष्मी देवी को 15 जनवरी को हिट-एंड-रन दुर्घटना के बाद जगधारी सिविल अस्पताल ले जाया गया था। बेहोश लक्ष्मी देवी को हालत नाजुक होने के चलते 16 जनवरी को पीजीआईएमआर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी देखभाल की और उन्हें बचाने के काफी प्रयास किये गए लेकिन 21 जनवरी को उन्हें 'ब्रेन डेड' घोषित कर दिया गया।

अस्पताल ने बयान में कहा कि जब यह स्पष्ट हो गया कि लक्ष्मी जीवित नहीं बचेंगी तो ड्यूटी पर तैनात पीजीआईएमईआर के प्रतिरोपण संयोजक ने उनके बेटे विक्रम सिंह से बात कर उनसे अंग दान के बारे में सोचने का आग्रह किया।

बयान में कहा गया है कि शोक में डूबे सिंह ने बड़ा दिल दिखाते हुए अंगदान की स्वीकृति दे दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Donation of woman who lost her life in hit and run case, three lives saved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे