तिरुमाला मंदिर को 2000 किलोग्राम अचार दान दिया
By भाषा | Updated: February 5, 2021 21:46 IST2021-02-05T21:46:09+5:302021-02-05T21:46:09+5:30

तिरुमाला मंदिर को 2000 किलोग्राम अचार दान दिया
तिरुपति, पांच फरवरी आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में एक श्रद्धालु ने दो हजार किलोग्राम अचार दान दिया है।
मंदिर के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मंदिर में पूजा करने के बाद गुंटूर जिले के चिर्रावुरू गांव के श्रद्धालु कतूरी राम ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी को अचार दान दिया।
अधिकारी ने बताया कि प्लास्टिक के कनस्तर में आम, नीबू, टमाटर और गोंगुरा का अचार है।
रामू ने टीटीडी से आग्रह किया है कि इस अचार का इस्तेमाल मंदिर द्वारा संचालित निशुल्क कैंटीन में हो जहां रोजाना दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को खाना परोसा जाता है।
इस बीच टीटीडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि चेन्नई में देवी पद्मावती के मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण के लिए आधारशिला 13 फरवरी को रखी जाएगी। इसका निर्माण टीटीडी करा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।