ट्रंप का अहमदाबाद दौरा: 25 फरवरी को PM मोदी के साथ करेंगे लंच और रक्षा-व्यापार समेत इन मुद्दों पर होगी बातचीत

By स्वाति सिंह | Published: February 19, 2020 04:45 PM2020-02-19T16:45:52+5:302020-02-19T17:54:24+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने की 24-25 तारीख को दो दिवसीय भारत यात्रा पर होंगे। इस दौरान वह नयी दिल्ली और अहमदाबाद का दौरा करेंगे।

Donald Trump's visit to Ahmedabad:Harshvardhan Shringla says PM Modi and US President will hold talks on various issues including defense trade on February 25 | ट्रंप का अहमदाबाद दौरा: 25 फरवरी को PM मोदी के साथ करेंगे लंच और रक्षा-व्यापार समेत इन मुद्दों पर होगी बातचीत

राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी 25 फरवरी को रक्षा और व्यापार समेत विभिन्न मुद्दों पर वार्ताएं करेंगे'।

Highlightsट्रंप के आगामी भारत दौरे पर एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ होने की उम्मीद है।ट्रंप के साथ कई कैबिनेट मंत्रियों के आने की उम्मीद थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 25 फरवरी को रक्षा तथा व्यापार समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत की यात्रा पर आएगा। ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत यात्रा पर होंगे। विदेश सचिव ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच अभूतपूर्व संबंध हैं।

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में आयोजित होने वाला नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम की तरह होगा। विदेश सचिव ने बताया कि मोदी ट्रंप के लिये दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे ।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ट्रंप के लिए रात्रि भोज का आयोजन करेंगे । सूत्रों ने कहा कि भारत और अमेरिका व्यापार सौदे को अंतिम रूप देने को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं चाहते, दोनों देश दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य को देखते हुए निर्णय करेंगे।

उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान कुछ रक्षा सौदे हो सकते हैं। 

Web Title: Donald Trump's visit to Ahmedabad:Harshvardhan Shringla says PM Modi and US President will hold talks on various issues including defense trade on February 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे