भारत-पाक रिश्तों पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'काफी प्रगति हुई है, मैं पीएम मोदी से मिलूंगा'

By विनीत कुमार | Published: September 17, 2019 07:58 AM2019-09-17T07:58:56+5:302019-09-17T07:59:33+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम कार्यक्रम 22 सितंबर को ह्यूस्टन में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी! शेयर्ड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर’ के लिए रिकॉर्ड संख्या में 50,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।

Donald Trump on on India Pak situation says, lot of progress has been made, will be meeting PM Modi | भारत-पाक रिश्तों पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'काफी प्रगति हुई है, मैं पीएम मोदी से मिलूंगा'

डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेक्सास के ह्यूस्टन में मिलेंगेमैं पीएम मोदी से मिलूंगा और मैं भारत और पाकिस्तान से मिलने जा रहा हूं: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेक्सास के  ह्यूस्टन में मिलेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैं पीएम मोदी से मिलूंगा और मैं भारत और पाकिस्तान से मिलने जा रहा हूं और मुझे लगता है कि वहां काफी प्रगति हुई है...काफी प्रगति।' वाइट हाउस पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुका है भारतीय मूल के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम में ट्रंप हिस्सा लेने वाले हैं। 

ऐसे में यह पहली बार होगा जब इन दो देशों के ये नेता अमेरिका में अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन डीसी या फिर न्यूयॉर्क से बाहर मिलेंगे। इस कार्यक्रम के लिए 50,000 से ज्यादा लोग अब तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।


इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि ह्यूस्टन में सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक विशेष भाव दर्शाया है और यह फैसला दोनों देशों के बीच विशेष मित्रता को रेखांकित करता है। 

प्रधानमंत्री ने कई ट्वीट किए और कहा कि भारतीय मूल के समुदाय के साथ मिलकर कार्यक्रम में ट्रंप का स्वागत करने का वह इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से दिखाया गया विशेष भाव भारत और अमेरिका के बीच विशेष मित्रता को रेखांकित करता है...दिखाता है कि यह संबंध कितना मजबूत है और अर्थव्यवस्था तथा अमेरिकी समाज में भारतीय समुदाय के योगदान को बताता है।' 

कार्यक्रम 22 सितंबर को ह्यूस्टन में आयोजित होगा। एनआरजी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी! शेयर्ड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर’ के लिए रिकॉर्ड संख्या में 50,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। 'हाउडी' शब्द का प्रयोग ‘आप कैसे हैं?’ के लिए किया जाता है। दक्षिण पश्चिम अमेरिका में अभिवादन के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है।

Web Title: Donald Trump on on India Pak situation says, lot of progress has been made, will be meeting PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे