''डोनाल्ड ट्रंप ने केवल भारत की प्रशंसा की, पाकिस्तान पर कुछ नहीं कहा''

By गुणातीत ओझा | Published: February 24, 2020 03:35 PM2020-02-24T15:35:27+5:302020-02-24T17:13:32+5:30

अमहदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की प्रशंसा में कसीदे पढ़े। अब उनके भाषण पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।

donald trump has only praised India but did not say anything about Pakistan says Shailendra deolankar | ''डोनाल्ड ट्रंप ने केवल भारत की प्रशंसा की, पाकिस्तान पर कुछ नहीं कहा''

अमहदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की प्रशंसा में कसीदे पढ़े

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ मिलकर उसके जमीन से आतंकवाद खत्म करेंगे।ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान सीमा में आतंकियों पर कार्रवाई करनी होगी, हर देश को सीमा सुरक्षा का अधिकार है।नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद ट्रंप के भाषण पर आ रहीं प्रतिक्रियाएं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम ''नमस्ते ट्रंप'' हिट रहा। काफी संख्या में लोगों की भीड़ मोटेरा स्टेडियम में देखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर ट्रंप ने जब बोलना शुरू किया तो उन्हें बोलते-बोलते लगभग आधे घंटे बीत गए और पता भी नहीं चला। अपने भाषण में उन्होंने कई बार पीएम मोदी और भारत की प्रशंसा की। नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद ट्रंप के भाषण पर लोगों  की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।

इस क्रम में विदेश नीतियों के विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र देवलानकर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने केवल भारत की प्रशंसा की है, लेकिन पाकिस्तान के बारे में कुछ नहीं कहा। ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता जारी रखी है। उन्होंने भारत की चिंताओं का जिक्र नहीं किया। देखना होगा कि कल की बातचीत में ईरान के साथ भारत के व्यापारिक संबंधों, पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी गतिविधियों और भारत पर लगाए गए व्यापार प्रतिबंधों पर ट्रंप का क्या रुख होगा। इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर ट्रम्प को चर्चा करनी चाहिए।

पाकिस्तान पर बोले ट्रंप, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी

बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा बनने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हर देश को सीमा सुरक्षा का अधिकार है। अमेरिका और भारत आतंकवाद और आतंकी विचारधाराओं से लड़ रहे हैं। इस संबंध में अमेरिकी प्रशासन पाकिस्तान के साथ बातचीत कर रहा है। ट्रंप ने कहा पाकिस्तान को उसकी सीमा में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। हमारे पाकिस्तान से अच्छे संबंध हैं। हमें लग रहा है कि पाकिस्तान कुछ कदम उठा रहा है।

Web Title: donald trump has only praised India but did not say anything about Pakistan says Shailendra deolankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे