डॉलर तस्करी मामला : विजयन का आरोप, भाजपा-कांग्रेस का अभियान चला रहा है सीमा शुल्क विभाग

By भाषा | Updated: March 6, 2021 21:33 IST2021-03-06T21:33:24+5:302021-03-06T21:33:24+5:30

Dollar smuggling case: Vijayan's charge, BJP-Congress campaign is running customs department | डॉलर तस्करी मामला : विजयन का आरोप, भाजपा-कांग्रेस का अभियान चला रहा है सीमा शुल्क विभाग

डॉलर तस्करी मामला : विजयन का आरोप, भाजपा-कांग्रेस का अभियान चला रहा है सीमा शुल्क विभाग

तिरुवनंतपुरम/कोच्चि, छह मार्च डॉलर तस्करी के सिलसिले में माकपा नेताओं के विरूद्ध सीमा शुल्क विभाग की जांच को लेकर भाजपा नीत राजग सरकार पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को केन्द्रीय जांच एजेंसी की आलोचना की और उसपर राज्य में भाजपा-कांग्रेस का अभियान चलाने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि सोना तस्करी मामले की जांच कर रहे सीमा शुल्क विभाग ने एक दिन पहले ही दावा किया कि मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने मुख्यमंत्री विजयन, विधानसभा अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन और कुछ अन्य मंत्रियों के खिलाफ ‘डॉलर’ तस्करी मामले में बड़ा खुलासा किया है और इसमें संयुक्त अरब अमीरात वाणिज्य दूतावास के कर्मचारी/अधिकारी भी शामिल हैं। इस दावे पर विजयन ने कहा कि एजेंसी इस मामले में राज्य मंत्रिमंडल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

केरल उच्च न्यायालय में शुक्रवार को दाखिल बयान में सीमा शुल्क विभाग ने कहा, ‘‘उसने (सुरेश) स्पष्ट रूप से कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री और माननीय विधानसभा अध्यक्ष के इशारे पर वाणिज्य दूतावास की मदद से विदेशी मुद्रा की तस्करी की जा रही थी।’’

इन आरोपों पर विजयन ने कहा कि केन्द्र में सत्तारूढ़ दल के राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए सीमा शुल्क विभाग ने उनकी हिरासत में मौजूद सुरेश की मानसिक स्थिति का फायदा उठाया है।

सीआरपीसी की धारा 164 और सीमा शुल्क कानून की धारा 108 के तहत कोच्चि की अदालत में सुरेश द्वारा दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए विजयन ने कहा, जांच एजेंसी बिना साक्ष्य के काम नहीं कर सकती। यह भूलकर, सीमा शुल्क विभाग ने (उच्च न्यायालय को रिपोर्ट) राजनीतिक बयान की तरह दिया है।’’

माकपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं केन्द्रीय जांच एजेंसियां राज्य सरकारों के खिलाफ अपना हमला तेज कर रही हैं। उन्होंने वाममोर्चा सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और भाजपा तथा कांग्रेस के एजेंडे को लागू कर रही हैं।’’

इस संदर्भ में उन्होंने सीमा शुल्क विभाग द्वारा सोना तस्करी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट फंड बोर्ड (केआईआईएफबी) की जांच का हवाला दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘वे केआईआईएफबी को बर्बाद करना चाहते हैं, जो पूरे देश के समक्ष विकास का विकल्प बनकर उभरा है।’’

मुख्यमंत्री ने डॉलर तस्करी मामले में अदालत को बयान सौंपने वाले सीमा शुल्क (निषेध) आयुक्त सुमित कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि एक शीर्ष अधिकारी ‘‘जो उच्च न्यायालय में इस मामले में पक्ष भी नहीं है, उसने वाममोर्चा सरकार, उसके मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष की छवि खराब करने के लिए अदालत में बयान दाखिल किया है।’’

सीमा शुल्क विभाग द्वारा सोना तस्करी मामले में माकपा के पूर्व राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन की पत्नी विनोदिनी बालाकृष्णन को 10 मार्च को एजेंसी के समक्ष पेश होने का नोटिस जारी किए जाने के बाद जांच एजेंसी और सत्तारूढ़ माकपा के बीच तनाव नए स्तर पर पहुंच गया है।

इस संदर्भ में विनोदिनी ने कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है जबकि सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उनसे अगले सप्ताह जांच दल के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। हालांकि अधिकारी ने विस्तृत जानकारी नहीं दी।

विनोदिनी ने कथित तौर पर यूनिटैक कंपनी के मालिक संतोष इयप्पन द्वारा यूएई वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी को तोहफे में दिये गए एक महंगे मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। इस कंपनी को राज्य सरकार की लाइफ मिशन परियोजना के तहत वडक्कनचेरी में गरीबों के लिये फ्लैट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

सीमा शुल्क अधिकारी कथित तौर पर जानना चाहते हैं इयप्पन ने जो फोन वाणिज्य दूतावास के अधिकारी को दिया, वह विनोदिनी तक कैसे पहुंचा।

विनोदिनी ने इन आरोपों का खंडन किया है।

इससे पहले सीमाशुल्क विभाग ने यूनिटैक बिल्डर्स के प्रबंध निदेशक इयप्पन को डॉलर तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था।

सीमा शुल्क विभाग के विधानसभा अध्यक्ष श्रीरामकृष्णन को जांच दल के समक्ष पूछताछ के लिये 12 मार्च को उपस्थित होने का नोटिस जारी किये जाने के एक दिन बाद माकपा ने शनिवार को कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और कोझीकोड में सीमा शुल्क विभाग के कार्यालयों तक मार्च निकाला।

माकपा ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां भाजपा नीत केंद्र सरकार के औजार की तरह काम कर रही हैं।

डॉलर मामला तिरुवनंतपुरम में यूएई वाणिज्य दूतावास के एक पूर्व वित्त प्रमुख के ओमान के मस्कट में कथित तौर पर एक लाख नब्बे हजार अमेरिकी डॉलर (1.30 करोड़ रुपये) की तस्करी से संबंधित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dollar smuggling case: Vijayan's charge, BJP-Congress campaign is running customs department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे