राजस्थान में पुलिस थाने के मालखाने से डोडा पोस्त चोरी
By भाषा | Updated: October 6, 2021 23:28 IST2021-10-06T23:28:04+5:302021-10-06T23:28:04+5:30

राजस्थान में पुलिस थाने के मालखाने से डोडा पोस्त चोरी
बाड़मेर, छह अक्टूबर राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक पुलिस थाने के मालखाने से करीब 1,058 किलोग्राम में डोडा पोस्त चोरी होने का मामला सामने आया है।
यह घटना लगभग 25 दिन पुरानी है लेकिन इसकी प्राथमिकी की प्रति हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
पुलिस ने बताया कि पचपदरा थाने की पुरानी पुलिस चौकी में 1,058 किलोग्राम डोडा पोस्त चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था।
पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि पचपदरा थाने के मालखाने में रखे 1,058 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के गायब/ चोरी होने के मामले में पचपदरा थानाधिकारी द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।