Doda Encounter: डोडा के पटनीटॉप में 4 आतंकी मारे गए, सेना का कैप्टन शहीद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 14, 2024 13:50 IST2024-08-14T13:34:57+5:302024-08-14T13:50:31+5:30

Doda Encounter:व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक बहादुर कैप्टन दीपक सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने चोटों के कारण दम तोड़ दिया।

Doda Encounter 4 terrorists killed in Patnitop Doda Army Captain martyred | Doda Encounter: डोडा के पटनीटॉप में 4 आतंकी मारे गए, सेना का कैप्टन शहीद

Doda Encounter: डोडा के पटनीटॉप में 4 आतंकी मारे गए, सेना का कैप्टन शहीद

Doda Encounter:जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के पटनीटॉप में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सेना का एक कैप्टेन रैंक का अधिकारी भी शहीद हो गया है। आतंकियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।

जानकारी के अनुसार, कैप्टन डोडा के अस्सर के शिवगढ़ धार में अभियान का नेतृत्व कर रहे थे।अधिकारियों के हवाले से  मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े सात बजे घने जंगल वाले इलाके में शुरू हुई, जब संयुक्त टीम ने शिवगढ़-अस्सर बेल्ट में छिपे विदेशी आतंकवादियों के एक समूह को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया था।

अस्सर में एक नदी के किनारे छिपे आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ थोड़ी देर की गोलीबारी के बाद उधमपुर जिले के पटनीटॉप के पास एक जंगल से डोडा में घुस आए। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ मंगलवार को शाम करीब छह बजे उधमपुर में शुरू हुई थी। थोड़ी देर बाद इसे रोक दिया गया और रात भर घेराबंदी की गई।

हालांकि, बुधवार को तलाशी अभियान फिर से शुरू हुआ। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से खून से लथपथ चार बैग और एम-4 कार्बाइन बरामद की हैं।

मालूम हो कि इससे पहले 10 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो जवान और एक नागरिक शहीद हो गए थे। यह मुठभेड़ भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान के दौरान हुई थी।

Web Title: Doda Encounter 4 terrorists killed in Patnitop Doda Army Captain martyred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे