सड़क दुर्घटना में चिकित्सक की बच्ची की मौत

By भाषा | Updated: November 18, 2021 13:20 IST2021-11-18T13:20:09+5:302021-11-18T13:20:09+5:30

Doctor's girl dies in road accident | सड़क दुर्घटना में चिकित्सक की बच्ची की मौत

सड़क दुर्घटना में चिकित्सक की बच्ची की मौत

नोएडा(उप्र),18 नवंबर नोएडा थाना सेक्टर 20 क्षेत्र की गोल चक्कर चौकी के पास दो कार के बीच टक्कर में एक महिला चिकित्सक की 11 माह की बच्ची की मौत हो गई।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि चिकित्सक सफा खान अपनी 11 माह की बेटी को लेकर कैब से जा रहीं थीं तभी एक कार चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कैब में टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में बच्ची को गंभीर चोटें आईं और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां तड़के उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Doctor's girl dies in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे