उन्हें कागज मत दिखाओ, आधार कार्ड मांगें या परिवार की जानकारी तो मत दो, जबतक मैं तुम्हें ऐसा करने को न कहूंः ममता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 4, 2020 03:58 PM2020-02-04T15:58:06+5:302020-02-04T15:58:06+5:30

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम (तृणमूल) भाजपा की तरह दुशासन वाला दल नहीं हैं। प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खौफ से पश्चिम बंगाल में 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। क्या आप (भाजपा) मुझे देश से बाहर निकाल देंगे क्योंकि मेरे पास मेरी मां का जन्म प्रमाण-पत्र नहीं है।

Do not show them the paper, ask for Aadhaar card, or do not give information about the family, unless I ask you to do so: Mamta | उन्हें कागज मत दिखाओ, आधार कार्ड मांगें या परिवार की जानकारी तो मत दो, जबतक मैं तुम्हें ऐसा करने को न कहूंः ममता

लोगों को आतंकित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Highlightsजामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर हाल में हुई गोलीबारी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को आतंकित करने का प्रयास था। भाजपा नेताओं के उकसाने की वजह से शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया के बाहर गोलीबारी की घटना हुई।

पश्चिम बंगाल में एनपीआर पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें कोई कागज मत दिखाओ। अगर वे आधार कार्ड मांगें, या परिवार की जानकारी मांगे तो मत दो। जबतक मैं तुम्हें ऐसा करने को न कहूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम (तृणमूल) भाजपा की तरह दुशासन वाला दल नहीं हैं। प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खौफ से पश्चिम बंगाल में 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। क्या आप (भाजपा) मुझे देश से बाहर निकाल देंगे क्योंकि मेरे पास मेरी मां का जन्म प्रमाण-पत्र नहीं है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को कथित तौर ‘‘राष्ट्र विरोधी” बताने के लिए भाजपा नेताओं की मंगलवार को आलोचना की और कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर हाल में हुई गोलीबारी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को आतंकित करने का प्रयास था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए बनर्जी ने कहा कि “केवल चुनाव के दौरान खुद को चौकीदार बताने वाले” प्रधानमंत्री से उलट वह पूरे साल लोगों का ख्याल रखती हैं और उनकी समस्याओं को सुनती हैं। बनर्जी ने 24 उत्तर परगना के बनगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मैं उस समूह से ताल्लुक नहीं रखती जो लोगों में नफरत फैलाता है।

भाजपा नेताओं के उकसाने की वजह से शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया के बाहर गोलीबारी की घटना हुई। लोगों को आतंकित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।” शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों के प्रति समर्थन जताते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि कुछ पार्टियां संशोधित नागरिकता कानून के मुद्दे पर दुष्प्रचार करने की कोशिश कर रही हैं।

Web Title: Do not show them the paper, ask for Aadhaar card, or do not give information about the family, unless I ask you to do so: Mamta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे