त्योहारों के माहौल में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन ना भूलें: गहलोत

By भाषा | Updated: October 31, 2021 16:03 IST2021-10-31T16:03:45+5:302021-10-31T16:03:45+5:30

Do not forget to follow covid protocol in festive environment: Gehlot | त्योहारों के माहौल में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन ना भूलें: गहलोत

त्योहारों के माहौल में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन ना भूलें: गहलोत

जयपुर, 31 अक्टूबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को लोगों को त्योहारों के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की सलाह दी।

गहलोत ने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में भी कोविड-19 के मामले पहले की तुलना में बढ़े हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वे त्योहारों के इस खुशियों भरे माहौल में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करना ना भूलें।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पुन: सचेत करना चाहूंगा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में भी कोविड-19 के मामले पहले की तुलना में बढ़े हैं। त्योहारों के इस खुशियों भरे माहौल में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करना ना भूलें।’’

उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाये रखने और कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक अवश्य लगवाने का आग्रह किया।

राजस्थान में शनिवार को कोविड-19 के तीन नये मामले सामने आये थे और राज्य में 32 उपचाराधीन मामले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Do not forget to follow covid protocol in festive environment: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे