दिल्ली मेट्रो ने दी ‘सांसा स्टार्क’ जैसा बनने की सलाह, GOT प्रेमियो से ईयरफोन लगाने के लिए किया अपील

By भाषा | Published: May 20, 2019 03:16 PM2019-05-20T15:16:01+5:302019-05-20T15:16:01+5:30

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने आधिकारिक अकांउट से ट्वीट किया, ‘‘‘ट्रेन ऑफ थ्रोन्स’ में देखिए सीजन का आखिरी पड़ाव, लेकिन बाकियों का मजा किरकिरा नहीं करें।

dmrc says If you're watching GOT or GameOfThrones on the metro, please be sure to use earphones | दिल्ली मेट्रो ने दी ‘सांसा स्टार्क’ जैसा बनने की सलाह, GOT प्रेमियो से ईयरफोन लगाने के लिए किया अपील

दिल्ली मेट्रो ने दी ‘सांसा स्टार्क’ जैसा बनने की सलाह, GOT प्रेमियो से ईयरफोन लगाने के लिए किया अपील

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अत्यंत लोकप्रिय अमेरिकी टेलीविजन सीरीज ‘‘गेम ऑफ थ्रोन्स’’ के प्रशंसकों से दिलचस्प अंदाज में अपील की है कि वे ट्रेन में सवार अन्य लोगों का मजा किरकिरा नहीं करें और सफर करते हुए सीरीज की अंतिम कड़ी देखते समय ईयरफोन का इस्तेमाल करें।

डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक अकांउट से ट्वीट किया, ‘‘‘ट्रेन ऑफ थ्रोन्स’ में देखिए सीजन का आखिरी पड़ाव, लेकिन बाकियों का मजा किरकिरा नहीं करें। यदि आप मेट्रो में जीओटी देख रहे हैं, तो ईयरफोन का इस्तेमाल अवश्य करें।’’ इस ट्वीट के साथ ही सीरीज की मुख्य किरदार सांसा स्टार्क का एनिमेटेड पोस्टर भी संलग्न किया गया है। सांसा स्टार्क का किरदार सोफी टर्नर ने निभाया है।


पोस्टर में लिखा है, ‘‘सांसा ‘ट्रेन ऑफ थ्रोन्स में जीओटी देख रही हैं। वह हेडफोन का इस्तेमाल कर रही हैं। वह अन्य लोगों का मजा किरकिरा नहीं कर रही। सांसा जैसा बनिए।’’ एचबीओ की अत्यंत लोकप्रिय सीरीज ‘जीओटी’ का प्रीमियर 2011 में हुआ था और आठ सीजन एवं 73 कड़ियों के बाद सोमवार को यह सीरीज समाप्त हुई। ‘जीओटी’ अमेरिकी लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन के उपन्यास ‘ए सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर’ पर आधारित है।

Web Title: dmrc says If you're watching GOT or GameOfThrones on the metro, please be sure to use earphones

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे