विधायक पद से इस्तीफा देने पर द्रमुक ने पुडुचेरी में अपने पदाधिकारी को निलंबित किया

By भाषा | Updated: February 22, 2021 18:37 IST2021-02-22T18:37:41+5:302021-02-22T18:37:41+5:30

DMK suspended his official in Puducherry on resigning as MLA | विधायक पद से इस्तीफा देने पर द्रमुक ने पुडुचेरी में अपने पदाधिकारी को निलंबित किया

विधायक पद से इस्तीफा देने पर द्रमुक ने पुडुचेरी में अपने पदाधिकारी को निलंबित किया

चेन्नई, 22 फरवरी द्रमुक ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के लिये पुडुचेरी के अपने पदाधिकारी के वेंकटेशन को सोमवार को निलंबित कर दिया।

वेंकटेशन ने विधानसभा की सदस्यता से रविवार को इस्तीफा दे दिया था। वह पुडुचेरी विधानसभा में थट्टनचावडी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वेंकटेशन ने अपने इस्तीफे के लिये विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मांगों को पूरा करने के लिये कोष के अभाव को जिम्मेदार ठहराया।

द्रमुक महासचिव दुरै मुरुगन ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘वेंकटेशन ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन किया और उसे बदनाम किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें प्राथमिक सदस्यता समेत पार्टी के सभी पदों से निलंबित किया जा रहा है।’’

वी नारायणसामी नीत कांग्रेस सरकार सोमवार को गिर गई। पिछले कुछ दिनों में कई विधायकों के इस्तीफे की वजह से 33 सदस्यीय विधानसभा में उसके समर्थक विधायकों की संख्या मात्र 11 रह गई थी जबकि विपक्ष के विधायकों की संख्या 14 थी, जबकि सात सीटें खाली हैं।

मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनकी मंत्रिमंडल ने सोमवार को सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किये जाने के बाद मत विभाजन से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMK suspended his official in Puducherry on resigning as MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे