द्रमुक ने तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के खिलाफ चुनावी अभियान शुरू किया

By भाषा | Updated: December 20, 2020 13:53 IST2020-12-20T13:53:24+5:302020-12-20T13:53:24+5:30

DMK launches election campaign against AIADMK in Tamil Nadu | द्रमुक ने तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के खिलाफ चुनावी अभियान शुरू किया

द्रमुक ने तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के खिलाफ चुनावी अभियान शुरू किया

चेन्नई, 20 दिसंबर तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले, प्रमुख विपक्षी दल द्रमुक ने रविवार को सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक के खिलाफ “शासन क्षमता की कमी” का आरोप लगाते हुए अभियान चलाया।

ट्विटर पर “वीरिजेक्टएडीएमके” यानी ‘हम अन्नाद्रमुक को अस्वीकार करते हैं’ के शीर्षक से एक अभियान चलाया गया जिसमें कृषि और शिक्षा जैसे क्षेत्रों के संवेदनशील मुद्दों को उठाकर अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों में लोगों से अन्नाद्रमुक को हराने का आग्रह किया गया।

द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने एक वीडियो में कहा कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता 16,000 से अधिक गांवों और वार्डों का दौरा करेंगे ताकि ‘ग्राम सभाएं’ आयोजित की जा सकें और अभियान के हिस्से के रूप में अन्नाद्रमुक सरकार के खिलाफ प्रस्तावों को स्वीकार किया जाएगा।

2011 से सत्ता से बाहर द्रमुक सत्ता में वापस आने और अन्नाद्रमुक को गद्दी से उतारने के लिए पूरी तरह से प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMK launches election campaign against AIADMK in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे