नालंदा जहरीली शराब कांड पर सामने आया डीएम का बयान, कहा- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी मृत्यु की पुष्टी

By मनाली रस्तोगी | Published: January 15, 2022 01:56 PM2022-01-15T13:56:24+5:302022-01-15T14:02:01+5:30

बिहार के नालंदा में जहरीली शराब के सेवन करने से कथित तौर पर 5 लोगों की मृत्यु के मामले में ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि 3 लोगों की मृत्यु हुई है, 1 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और 1-2 अन्य लोगों की बीमार होने की सूचना है।

DM statement came out on Nalanda Poisonous Liquor Case, said death will be confirmed after postmortem report | नालंदा जहरीली शराब कांड पर सामने आया डीएम का बयान, कहा- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी मृत्यु की पुष्टी

नालंदा जहरीली शराब कांड पर सामने आया डीएम का बयान, कहा- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी मृत्यु की पुष्टी

Highlightsमामले पर सामने आया ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर का बयान।डीएम बोले कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु की पुष्टी होगी।

नालंदा: बिहार के नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से कथित तौर पर कम से कम 5 लोगों की मृत्यु के मामले में अब ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर का बयान सामने आया है। उनका कहना है, '3 लोगों की मृत्यु हुई है, 1 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और 1-2 अन्य लोगों की बीमार होने की सूचना है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु की पुष्टी होगी क्योंकि किसी के घर से शराब की बोतल नहीं मिली है। पूरे ज़िले का बल यहां बुलाया गया है।'

बता दें कि हाल-फिलहाल में नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से कथित तौर पर कम से कम 5 लोगों की मृत्यु का मामला सामने आया था। खुद पीड़ित परिजनों ने दावा किया था कि पांच लोगों की मृत्यु जहरीली शराब के सेवन से हुई है। मगर अब इस मामले में नालंदा के शशांक शुभंकर का आधिकारिक बयान सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई थी जिसके बाद थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के बाद सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से जानकारी ली थी। 

बता दें कि बिहार में शराबबंदी एक अहम मुद्दा है। यहां शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब कांड से राज्य का पीछा नहीं छूटा है। ऐसे में एक बार फिर जहरीली शराब कांड सामने आया है। वैसे शराबबंदी के बाद ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह से जहरीली शराब का सेवन करने से लोगों की मृत्यु हुई हो। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें जहरीली शराब का सेवन करने से या तो लोगों की मृत्यु हो गई या फिर कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए।

Web Title: DM statement came out on Nalanda Poisonous Liquor Case, said death will be confirmed after postmortem report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे