कर्नाटक: ईडी के समन पर कांग्रेस नेता शिवकुमार ने कहा- बीजेपी मुझे परेशान करती रहे पर मैं कानून का सम्मान करूंगा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2019 10:01 IST2019-08-30T10:00:21+5:302019-08-30T10:01:56+5:30
डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजकर शुक्रवार को पेश होने कहा है। यह मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है।

शिवकुमार को ईडी का समन (फोटो-एएनआई)
पी. चिदंबरम के बाद अब एक और दिग्गज कांग्रेसी नेता कर्नाटक के डीके शिवकुमार की मुश्किल बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवकुमार को आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए समन किया है। शिवकुमार को आज ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक हाई कोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दी थी जिसे शिवकुमार ने ईडी के समन को निरस्त करने के लिए दायर की थी। ऐसे में आज उनके पास ईडी के सामने पेश होने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार शिवकुमार ने कहा है कि उन्होंने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है और समन उन्हें परेशान करने के लिए भेजा गया है। शिवकुमार ने कहा, 'मैंने कोई गलत काम नहीं किया है। बीजेपी नेताओं ने ऑन रिकॉर्ड यह कहा है कि वे मुझे परेशान करेंगे। उन्हे आनंद लेने दीजिए लेकिन मैं इस प्रकिया में हिस्सा लूंगा और सहयोग करूंगा। मैं दिल्ली जाऊंगा।'
DK Shivakumar, Congress on being summoned by ED: There’s no illegal activities that I've done. BJP leaders have said it on record, they're going to harass me. Let them enjoy giving me trouble. But I'll participate&cooperate. I am busy till this afternoon, then I will go to Delhi. https://t.co/4Ad4atOpzApic.twitter.com/mi8h2pJTHc
— ANI (@ANI) August 30, 2019
शिवकुमार ने साथ ही कहा, 'मैंने कोर्ट से यही कहा था कि यह एक छोटा सा इनकट टैक्स से जुड़ा मामला है। मैंने पहले ही आईटीआर दाखिल कर दिया था। पिछली रात उन्होंने मुझे समन किया कि मैं दोपहर एक बजे तक दिल्ली आ जाऊं। मैं कानून का सम्मान करूंगा।'
डीके शिवकुमार ने आगे कहा, 'पिछले दो साल में मेरी 84 वर्षीय मां की सभी संपत्ति को बेनामी संपत्ति के रूप में विभिन्न जांच अथॉरिटी द्वारा अटैच किया जा चुका है और मैं उसमें बेनामी हूं। हमारा सारा पूरा खून पहले ही चूसा जा चुका है।'