दिवाकरुणी का नया उपन्यास महारानी जिंदन कौर के जीवन पर आधारित

By भाषा | Published: November 17, 2020 04:38 PM2020-11-17T16:38:44+5:302020-11-17T16:38:44+5:30

Diwakaruni's new novel based on the life of Maharani Jindan Kaur | दिवाकरुणी का नया उपन्यास महारानी जिंदन कौर के जीवन पर आधारित

दिवाकरुणी का नया उपन्यास महारानी जिंदन कौर के जीवन पर आधारित

नयी दिल्ली, 17 नवंबर भारतीय अमेरिकी लेखक चित्रा बनर्जी दिवाकरुणी का नया उपन्यास 19वीं सदी की सबसे निडर महिलाओं में गिनी जाने वाली वीरांगना महारानी जिंदन कौर के जीवन पर आधारित होगा।

‘दि लास्ट क्वीन’ नामक उपन्यास को जनवरी 2021 में हार्परकॉलिन्स इंडिया जारी करेगा। प्रकाशकों ने इस बाबत मंगलवार को घोषणा की।

महाराजा रंजीत सिंह की सबसे छोटी और अंतिम महारानी जिंदन बहुत सुंदर थीं और जब उनके बेटे दलीप को महज छह साल की उम्र में राज्य का उत्तराधिकारी बनना पड़ा तो महारानी उनकी संरक्षक के तौर पर राजकाज में सक्रिय हो गईं ।

अपने बेटे की विरासत की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध जिंदन ने अंग्रेजों पर भरोसा नहीं किया और उन्हें पंजाब पर कब्जा नहीं करने देने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने परिपाटियों को पीछे छोड़ते हुए सार्वजनिक रूप से कामकाज संभाला।

प्रकाशकों के अनुसार ‘दि लास्ट क्वीन’ एक राजा और एक आम महिला की अनोखी प्रेम कहानी है, विश्वास और विश्वासघात की दास्तां है और मां एवं पुत्र के बीच मजबूत बंधन को भी बयां करती है।

दिवाकरुणी ने कहा कि वह भुला दी गईं महारानी जिंदन कौर के जीवन को पाठकों तक लाकर बहुत आनंदित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Diwakaruni's new novel based on the life of Maharani Jindan Kaur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे