दिवंगत जवान की बेटी की शादी में शरीक हुए जिलाधिकारी

By भाषा | Updated: December 2, 2020 19:28 IST2020-12-02T19:28:23+5:302020-12-02T19:28:23+5:30

District Magistrate attended the wedding of late jawan's daughter | दिवंगत जवान की बेटी की शादी में शरीक हुए जिलाधिकारी

दिवंगत जवान की बेटी की शादी में शरीक हुए जिलाधिकारी

गोरखपुर (उप्र), दो दिसंबर गोरखपुर से सटे देवरिया जनपद के जिलाधिकारी अमित किशोर ने सीमा सुरक्षा बल के दिवंगत जवान की बेटी का अनुरोध स्वीकार करते हुए उसके विवाह समारोह में शिरकत की।

जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की 88वीं बटालियन में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात रहे अजय कुमार रावत की 25 अगस्त 2018 को जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी।

उन्होंने बताया कि रावत की बेटी शिवानी ने गत 29 नवंबर को उन्हें पत्र लिखकर इच्छा जताई थी कि वह एक दिसंबर को उसकी शादी में शिरकत करें तो उसे खुशी होगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को सपरिवार शिवानी की शादी में शिरकत की।

उन्होंने कहा कि एक जिलाधिकारी के नाते सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों तथा सरकारी अधिकारियों के परिजन का मुश्किल वक्त में ख्याल रखना उनका फर्ज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: District Magistrate attended the wedding of late jawan's daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे