CM कमलनाथ ने कहा- निराशाजनक बजट बढ़ाएगा महंगाई, आमजन कर रहा है ठगा महसूस 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 6, 2019 05:59 AM2019-07-06T05:59:45+5:302019-07-06T05:59:45+5:30

वित्त मंत्री द्वारा लोकसभा में पेश किए गए बजट को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट निराशाजनक है. इस बजट से आमजन खुद को ठगा महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि आमजन के लिए इस बजट महंगाई बढ़ाने वाला साबित होगा. 

disappointing budget will rise inflation says CM Kamal Nath | CM कमलनाथ ने कहा- निराशाजनक बजट बढ़ाएगा महंगाई, आमजन कर रहा है ठगा महसूस 

File Photo

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किए बजट को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बजट को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि बजट से जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट को समृद्ध भारत के निर्माण का बही खाता बताया और कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है.

वित्त मंत्री द्वारा लोकसभा में पेश किए गए बजट को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट निराशाजनक है. इस बजट से आमजन खुद को ठगा महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि आमजन के लिए इस बजट महंगाई बढ़ाने वाला साबित होगा. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत प्रदान करने की बजाय इसे ओर महंगा कर दिया गया है. इस बजट में अभी भी 2022-2024 के सबको घर- बिजली सहित कई सपने दिखाये गये है.उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लिए आयकर में कोई राहत प्रदान नहीं की गई है. किसानो की आय बढ़ाने के लिए, उन्हें कर्ज से राहत के लिए इस बजट में कुछ नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान- गांव-गरीब-युवाओं के रोजगार-शिक्षा-स्वास्थ्य-महिलाओं-आमजन के लिये इस बजट में कुछ नहीं है. इस बजट से विकास की रफ़्तार धीमी होगी. उन्होंने कहा कि यह बजट जनता की उम्मीदों के विपरीत है. अच्छे दिन से इसका कोई सरोकार नहीं है.

अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा बजट

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट को भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि यह बजट देश के किसानों, युवाओं, मजदूरों, विद्यार्थियों, महिलाओं, वृद्धजनों सहित सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा. उन्होंने कहा कि बजट में प्रत्येक वर्ग के नागरिकों के हित में निर्णय लिए है.गांवों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अब नवीनतम तकनीक के जरिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्य होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट एक समृद्ध भारत के निर्माण का बही-खाता है. इसमें समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के इस बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बधाई देता हूं.

Web Title: disappointing budget will rise inflation says CM Kamal Nath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे