दिलीप कुमार के निधन से भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम युग का अंत हो गया: सोनिया

By भाषा | Published: July 8, 2021 12:16 PM2021-07-08T12:16:43+5:302021-07-08T12:16:43+5:30

Dilip Kumar's death marked the end of the golden era of Indian cinema: Sonia | दिलीप कुमार के निधन से भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम युग का अंत हो गया: सोनिया

दिलीप कुमार के निधन से भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम युग का अंत हो गया: सोनिया

नयी दिल्ली, आठ जुलाई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह आजीवन किंवदंती रहे और भविष्य में भी रहेंगे तथा उनके जाने से भारतीय सिनेमा के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया।

उनकी पत्नी सायरा बानो को लिखे पत्र में सोनिया ने कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में दिलीप कुमार के योगदान को याद किया और कहा कि वह अपने पीछे एक बेशकीमती विरासत छोड़ गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आपके पति श्री दिलीप कुमार के निधन से भारतीय सिनेमा के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया। वह आजीवन किंवदंती रहे और भविष्य में भी रहेंगे। आने वाली पीढ़ियां भी उनकी फिल्मों को देखेंगी।’’

सोनिया ने दिलीप कुमार की कई मशहूर फिल्मों का उल्लेख किया और कहा कि उनके निधन से प्रशंसकों को गहरा दुख पहुंचा है।

दिलीप कुमार का बुधवार को निधन हो गया। वह 98 साल के थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dilip Kumar's death marked the end of the golden era of Indian cinema: Sonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे