दिलीप कुमार अब भी आईसीयू में, हालत स्थिर : सायरा बानो

By भाषा | Updated: July 3, 2021 18:51 IST2021-07-03T18:51:31+5:302021-07-03T18:51:31+5:30

Dilip Kumar still in ICU, condition stable: Saira Banu | दिलीप कुमार अब भी आईसीयू में, हालत स्थिर : सायरा बानो

दिलीप कुमार अब भी आईसीयू में, हालत स्थिर : सायरा बानो

मुंबई, तीन जुलाई मुंबर्इ के एक अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं । उनकी पत्नी सायरा बानो ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

अभिनेता को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में मंगलवार को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण भर्ती कराया गया था ।

सायरा बानो ने पीटीआई भाषा को बताया, ''साहब अब बहुत बेहतर हैं । हम अब भी आईसीयू में हैं । उनकी स्थिति स्थिर है और आज बेहतर हैं ।''उन्होंने कुमार के प्रसंशकों और शुभेच्छुओं का उनके समर्थन के लिये धन्यवाद किया ।

अस्पताल के एक सूत्र के अनुसार कुमार की सांस लेने की समस्या अब नियंत्रण में है । हालांकि, अभी वह एक दो दिन अस्पताल में ही रहेंगे ।'' इससे पहले भी जून में कुमार को इसी समस्या के कारण इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पांच दिन बाद उन्हें छुट्टी मिली थी ।

कुमार ने पांच दशक के अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें 'मुगल इ आजाम' , देवदास, नया दौर एवं राम और श्याम शामिल है । बड़े पर्दे पर वह आखिरी बार 1998 में किला ​फिल्म में दिखे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dilip Kumar still in ICU, condition stable: Saira Banu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे