भाजपा, आईएसआई के बीच संबंध को लेकर दिया गया दिग्विजय का बयान शर्मनाक एवं निंदनीय: BJP

By भाषा | Published: September 2, 2019 03:04 PM2019-09-02T15:04:41+5:302019-09-02T15:04:41+5:30

समाचार एजेंसी एएनआइ की तरफ से जारी एक वीडियों में दिग्विजय सिंह कहते नजर आ रहे थे कि बजरंग दल और भाजपा आईएसआई से पैसा ले रहे हैं, इस पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। आईएसआई के लिए मुसलमान कम गैर मुसलमान ज्यादा जासूसी कर रहे हैं। इस बात को समझा जाना चाहिए।

Digvijay Singh remarks on BJP ISI links shameful and condemnable Sambit Patra | भाजपा, आईएसआई के बीच संबंध को लेकर दिया गया दिग्विजय का बयान शर्मनाक एवं निंदनीय: BJP

फाइल फोटो

Highlightsपात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके नवरत्न नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से घृणा करते-करते लक्ष्मण रेखा लांघ जाते हैं।एक कथित वीडियो में बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह को यह कहते दिखाया गया है कि भाजपा के आईएसआई के साथ संबंध हैं।

भाजपा और आईएसआई में संबंध होने के आरोप को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए भगवा दल ने सोमवार को उनके बयान को निंदनीय और शर्मनाक बताया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बयान निंदनीय, शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना है। वे (दिग्विजय सिंह) कांग्रेस के नवरत्नों में से एक हैं, वे कोई साधारण नेता नहीं हैं। इस पर सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नौ रत्न हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में आते-आते, पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी बयान कांग्रेस के नवरत्न नेता देते हैं, वह पाकिस्तान के खबरिया चैनल की हेडलाइन में आता है और कई बार इमरान खान इस बयान को उद्धृत करते नजर आते हैं। उन्होंने सिंह, गुलाम नबी आजाद, मणिशंकर अय्यर जैसे नेताओं को ऐसा नवरत्न करार दिया जिस पर पाकिस्तान को गर्व होगा। 

पात्रा ने सवाल किया कि दिग्विजय सिंह को कैसे मालूम हुआ कि पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिये जासूसी करने वालों में मुसलमान कितने हैं और हिन्दू कितने हैं? संबित पात्रा ने कहा कि भाजपा हिंदुस्तान की ही नहीं अपितु विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। उस राजनीतिक पार्टी पर ऐसे आरोप लगाना, अनर्गल बयानबाजी करना बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक है जो आज जनता के आशीर्वाद के कारण हिंदुस्तान की सत्ता में है। 

पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके नवरत्न नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से घृणा करते-करते लक्ष्मण रेखा लांघ जाते हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक दिग्विजय सिंह का सवाल है, तो उनके लिये ज़ाकिर नाइक शांति दूत है और हम सब जासूस हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पूरे देश में अच्छा माहौल है। जम्मू-कश्मीर आगे बढ़ेगा इसको लेकर हर कोई खुश है। ऐसे में रंग में भंग डालने की कोशिश और पाकिस्तान की आवाज में बोलने की कोशिश कांग्रेस पार्टी, दिग्विजय सिंह और कुछ लोग ही कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि एक कथित वीडियो में बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह को यह कहते दिखाया गया है कि भाजपा के आईएसआई के साथ संबंध हैं। बाद में सिंह ने कहा है कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा कि देश के राजनीतिक नक़्शे में लगभग सिमट चुकी कांग्रेस से सकारात्मक राजनीति की उम्मीद की जा रही थी परन्तु अभी भी पार्टी जातिवादी, तोड़ने वाली, नकारात्मक राजनीति में ही लिप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में नकारात्मकता - अराजकता है तो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी की वजह से है। उन्होंने कहा कि पूरा देश भाजपा-आरएसएस की देशभक्ति जानता है। 

हुसैन ने जोर दिया कि दिग्विजय सिंह खबरों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते हैं तथा वह और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। हुसैन के अनुसार, इसीलिए पाकिस्तान ने राहुल गांधी को उद्धृत किया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ऐसे नेता हैं जो ओसामा जी और हाफिज़ जी कहते रहे हैं तथा सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते हैं। हुसैन ने कहा कि सिंह और उनके नेता वह बोलते हैं जो पाकिस्तान चाहता है इसलिए ऐसे नेता को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है।

Web Title: Digvijay Singh remarks on BJP ISI links shameful and condemnable Sambit Patra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे