दिग्विजय सिंह बोले- ट्रस्ट को दिलाएंगे राम मंदिर के लिए जमीन, बीजेपी हुई असहज

By भाषा | Published: April 13, 2019 09:02 PM2019-04-13T21:02:51+5:302019-04-13T21:02:51+5:30

भोपाल नगर निगम के पार्षद योगेन्द्र चौहान गुड्डू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए (1993 से 2003 तक) दिग्विजय सिंह ने यह जमीन जिला कांग्रेस कमेटी को आवंटित की थी।

Digvijay singh declares land allotted to Congress to Ram Mandir Trust | दिग्विजय सिंह बोले- ट्रस्ट को दिलाएंगे राम मंदिर के लिए जमीन, बीजेपी हुई असहज

दिग्विजय सिंह बोले- ट्रस्ट को दिलाएंगे राम मंदिर के लिए जमीन, बीजेपी हुई असहज

भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को शहर के एक राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और ट्रस्ट को मंदिर की जमीन वापस दिलाने का आश्वासन भी दिया। दिग्विजय के इस कदम से भाजपा खेमा कुछ असहज हो गया और प्रदेश के पूर्व मंत्री विश्वास सांसद ने कहा कि ऐन चुनाव सामने हैं इसलिये दिग्विजय सिंह को भगवान राम याद आ रहे हैं।

उन्होने कहा, ‘‘चुनाव सामने हैं इसलिये उन्हें (दिग्विजय को) भगवान राम और हनुमान जी याद आ रहे हैं, जबकि वास्तव में गुरु बक्क्ष की तलैया क्षेत्र में स्थित राम मंदिर की जमीन जिला कांग्रेस ने हथिया ली है।’’ वहीं, भोपाल नगर निगम के पार्षद योगेन्द्र चौहान गुड्डू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए (1993 से 2003 तक) दिग्विजय सिंह ने यह जमीन जिला कांग्रेस कमेटी को आवंटित की थी।

उन्होंने दावा किया, ‘‘जमीन को लेकर मंदिर ट्रस्ट और जिला कांग्रेस कमेटी के बीच विवाद था और अदालत ने फैसला दिया कि जमीन जिला कांग्रेस कमेटी की है। रामनवमी के अवसर पर राम मंदिर में आरती के दौरान गुड्डू दिग्विजय के पीछे ही खड़े थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सही में हिन्दू समर्थक है तो मंदिर ट्रस्टियों को जमीन वापस देने की पूर्व मुख्यमंत्री की बात का भाजपा को समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे नेता दिग्वियज सिंह सच्चे धार्मिक व्यक्ति हैं और उन्होंने पिछले साल ही 3,300 किलोमीटर लम्बी नर्मदा परिक्रमा यात्रा पैदल पूरी की है।

Web Title: Digvijay singh declares land allotted to Congress to Ram Mandir Trust

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे