टाइम्स समूह की अध्यक्ष रहीं इंदु जैन की याद में डिजिटल स्मृति सेवा का आयोजन

By भाषा | Updated: May 22, 2021 22:24 IST2021-05-22T22:24:37+5:302021-05-22T22:24:37+5:30

Digital memory service organized in memory of Indu Jain, Chairman of Times Group | टाइम्स समूह की अध्यक्ष रहीं इंदु जैन की याद में डिजिटल स्मृति सेवा का आयोजन

टाइम्स समूह की अध्यक्ष रहीं इंदु जैन की याद में डिजिटल स्मृति सेवा का आयोजन

नयी दिल्ली, 22 मई टाइम्स समूह की अध्यक्ष रहीं इंदु जैन की याद में ‘भगवान महावीर मेमोरियल समिति’ द्वारा डिजिटल स्मृति सेवा का आयोजन किया गया।

जैन का 84 वर्ष की आयु में 13 मई को निधन हो गया था।

समिति द्वारा एक बयान में कहा गया, “दार्शनिक, आध्यात्मिक साधक और समाज कल्याण के लिये दूरद्रष्टा श्री मां इंदु जैन को भगवान महावीर मेमोरियल समिति द्वारा आयोजित एक डिजिटल बैठक में सभी समुदाय के लोगों द्वारा याद किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर उत्साह के साथ किया गया।”

इसमें कहा गया कि स्मृति बैठक में केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन, आचार्य श्रुत सागर जी महाराज, आचार्य प्रज्ञासागर जी महाराज, मुनि नयापादम सागर जी महाराज, उपाध्याय रविंद्र मुनि जी, आचार्य लोकेश मुनि और ब्रह्मकुमारी बीके शिवानी समेत विभिन्न मतों के संत शामिल हुए।

टाइम्स समूह के सूत्रों ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उपजी जटिलताओं की वजह से उनका निधन हुआ।

एक ट्वीट में टाइम्स नाऊ ने जैन को “आजीवन आध्यात्मिक साधक, अग्रणी परोपकारी, कला की प्रतिष्ठित संरक्षक तथा महिला अधिकारों की उत्साही प्रस्तावक करार दिया।” जैन कंपनी की परोपकारी गतिविधियों के वाहक टाइम्स फाउंडेशन की भी संस्थापक थीं तथा उद्योग निकाय फिक्की की महिला शाखा की स्थापना भी उन्होंने की।

उन्हें 2016 में देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Digital memory service organized in memory of Indu Jain, Chairman of Times Group

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे