अरुणाचल के सभी जिला मुख्यालयों में डिजिटल कनेक्टिविटी की शुरुआत

By भाषा | Updated: August 13, 2021 21:22 IST2021-08-13T21:22:21+5:302021-08-13T21:22:21+5:30

Digital connectivity launched in all district headquarters of Arunachal | अरुणाचल के सभी जिला मुख्यालयों में डिजिटल कनेक्टिविटी की शुरुआत

अरुणाचल के सभी जिला मुख्यालयों में डिजिटल कनेक्टिविटी की शुरुआत

ईटानगर, 13 अगस्त अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों और स्थानीय प्रशासनिक केन्द्रों को सुरक्षित डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) की शुरुआत की।

श्री खांडू ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए स्वान की शुरुआत की, जिसमें 17 जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा ब्लॉक स्तर के 98 अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक इस योजना के तहत, राज्य मुख्यालयों और ब्लॉक स्तर के प्रशासनिक केंद्रों के बीच जिला और उप-मंडल मुख्यालयों के माध्यम से दो एमबीपीएस प्रति लिंक की न्यूनतम बैंडविड्थ क्षमता के साथ डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान की जा रही है।

अरुणाचल स्वान योजना केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आती है, जिसके तहत राज्य में 184 स्वान प्वाइंट ऑफ प्रजेंस स्थापित किए जाएंगे।

इस अवसर पर खांडू ने केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव अजय प्रकाश साहनी से हाल के वर्षों में बनाए गए अन्य जिलों में नेटवर्क का विस्तार करने का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Digital connectivity launched in all district headquarters of Arunachal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे