'धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को न दी जाए मुंबई में कार्यक्रम को अनुमति', नाना पटोले ने फड़नवीस को लिखी चिठ्ठी

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 17, 2023 03:50 PM2023-03-17T15:50:00+5:302023-03-17T15:51:47+5:30

फडनवीस को लिखी चिठ्ठी में नाना पटोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अंधविश्वास फैलाने वाला कहा है और संत तुकाराम पर दिए गए विवादित बयान का जिक्र किया है। मुंबई से सटे मीरा-भायंदर इलाके में होने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में सरकार से कांग्रेस ने कहा है कि इस कार्यक्रम की अइस कार्यक्रम की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

Dhirendra Krishna Shastri should not be allowed to hold a program in Mumbai Nana Patole writes to Fadnavis | 'धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को न दी जाए मुंबई में कार्यक्रम को अनुमति', नाना पटोले ने फड़नवीस को लिखी चिठ्ठी

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फाइल फोटो)

Highlights18-19 मार्च को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम मुंबई में होने वाला हैकांग्रेस ने इस कार्यक्रम का विरोध किया हैनाना पटोले ने फड़नवीस को लिखी चिठ्ठी

मुंबई: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चाओं में हैं। दरअसल 18-19  मार्च को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम मुंबई में होने वाला है। लेकिन कांग्रेस ने इस कार्यक्रम का विरोध किया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस आयोजन के खिलाफ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को खत लिखा है।

फडनवीस को लिखी चिठ्ठी में नाना पटोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अंधविश्वास फैलाने वाला कहा है और संत तुकाराम पर दिए गए विवादित बयान का जिक्र किया है। मुंबई से सटे मीरा-भायंदर इलाके में होने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में सरकार से कांग्रेस ने कहा है कि  इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

बता दें कि पिछली बार जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाराष्ट्र में कार्यक्रम किया था तब उनपर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगे थे। ये आरोप उन पर अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने लगाए थे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने और लोगों को चमत्कार के नाम पर बेवकूफ बनाने का आरोप था। हालांकि जांच के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को नागपुर पुलिस ने अंधविश्वास फैलाने के मामले में क्लीन चिट दे दी थी। नागपुर पुलिस की तरफ से कहा गया था कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वीडियो में अंधश्रद्धा या अंधविश्वास जैसा कुछ नहीं है।

इसके बाद संत तुकाराम के बारे में विवादित टिप्पणी के कारण भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चर्चा में रहे थे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस मामले में माफी भी मांग ली थी। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते रहे हैं। अपने उपर लगे आरोपों पर  का कहना है कि ये सब कुछ सनातन धर्म पर हमला करने के लिए किया जा रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि उन्होंने जब से सनातन धर्म के लिए घर वापसी का मुद्दा उठाया है तब से आये दिन षड़यंत्र किए जा रहे हैं। 

Web Title: Dhirendra Krishna Shastri should not be allowed to hold a program in Mumbai Nana Patole writes to Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे