धीरेन्द्र जैन के निधन से पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षतिः अशोक गहलोत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 7, 2020 19:02 IST2020-12-07T19:02:07+5:302020-12-07T19:02:50+5:30
सभा में दो मिनट का मौन रख स्वर्गीय जैन को श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजा पत्र पढ़ कर सुनाया गया।

गणमान्य लोगों ने धीरेन्द्र जी के साथ जुडे़ अपने अनुभव साझा किए और विचार रखे। (file photo)
जयपुरः वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक ने कहा कि धीरेन्द्र जैन ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्चतम मानदंड स्थापित किए। हर खबर पर पैनी लेखनी के साथ शोध करके प्रामाणिक खबरें उन्होंने समाज को दी।
सभा में दो मिनट का मौन रख स्वर्गीय जैन को श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर अनुभा जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजा पत्र पढ़ कर सुनाया, जिसमें गहलोत ने जिक्र किया कि स्व. जैन एक जागरूक पत्रकार थे और जीवन पर्यन्त इस क्षेत्र में वे पूरी तरह सक्रिय रहे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुयी है।
लोकमत के चेयरमैन विजय दर्डा ने कहा कि स्व. धीरेन्द्र जी की निष्छलता के कारण हर कोई उनका प्रशंसक रहा है। पत्रकारिता के क्षेत्र में विवादों से दूर वे हमेशा इस बात का ख्याल रखते कि उनका लिखा हर शब्द जन सरोकार से कैसे जुडे़। सामान्य व्यक्ति उनकी रगों में बसता था। यही भाव उन्होंने अपनी सुपुत्री पत्रकार अनुभा में भी भरे हैं। बाबूजी श्री जवाहरलाल जी दर्डा के नाम पर राजस्थान के पत्रकारों को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार और साथ ही अशोक गहलोत मित्रता पुरस्कार को स्थापित करने में स्व. धीरेन्द्र जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
सभा का आयोजन कोरोना के मद्देनजर वर्चुअल रूप में आयोजित किया गया। सभा में लोकमत के चेयरमैन विजय दर्डा, उपाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अर्चना शर्मा, भूतपूर्व चेयरमैन राजस्थान माइनोरिटी आयोग के जसबीर सिंह, राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर डा के एल कमल आदि गणमान्य लोगों ने धीरेन्द्र जी के साथ जुडे़ अपने अनुभव साझा किए और विचार रखे।