बेटे की जीत के लिए वोट मांगते समय भावुक हुए अभिनेता धर्मेंद्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2019 05:51 PM2019-05-18T17:51:20+5:302019-05-18T17:51:20+5:30

भाजपा ने इस सीट पर फिर से अपने कब्जे के लिए मुंबई से अभिनेता सनी देओल को पंजाब बुलवाया है. मथुरा में भी किया था प्रचार अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी और यूपी की मथुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार व सांसद हेमामालिनी के लिए भी प्रचार किया था.

Dharmendra gets emotional while seeking vote for son sunny deol in gurudaspur | बेटे की जीत के लिए वोट मांगते समय भावुक हुए अभिनेता धर्मेंद्र

बेटे की जीत के लिए वोट मांगते समय भावुक हुए अभिनेता धर्मेंद्र

Highlightsचुनावी रैली के दौरान धर्मेंद्र ने मजाकिया लहजे में कहा था कि अगर यहां से हेमामालिनी नहीं जीती तो मैं पानी की टंकी पर चढ़ जाउंगा.गुरदासपुर से फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना ने भाजपा के टिकट पर चार बार जीत दर्ज की थी.

18 मई पंजाब के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र में अपने बेटे सनी देओल की जीत के लिए चिलचिलाती गर्मी में पसीना बहा रहे फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र भावुक हो गए. लोगों से संपर्क करने के दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरी मातृभूमि है और मैं इस मिट्टी का बेटा हूं.

तुम लोग मुझे अपने साथ जोड़ लो, मैं केंद्र से सारे काम करवाऊंगा. जहां पंजाब सरकार से काम करवाने की बात है, मैं कैप्टन साहब (मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह) के साथ बैठकर दो-दो पटियाला पैग लगाऊंगा, सब काम अपने आप हो जाएंगे.

धर्मेंद्र ने महिलाओं को देखकर कहा, ''तुम सब खुश रहो, बीबियां-बहनां नूं प्यार, न्यानां (बच्चों) को मत्था चूम के प्यार.'' उन्होंने कहा, ''सनी बहुत सीधा-सादा है. तुसी उनूं रज के प्यार दित्ता. मैं साहनेवाल से उठकर फिल्मी दुनिया में मुंबई गया, लेकिन पंजाब के गांव की मिट्टी हमेशा मुझ से लिपटी रही.

मैं आज भी पंजाब की धरती का पूत हूं.'' लोगों से धर्मेंद्र ने पूछा, सनी को जिताओगे? सामने से जब महिलाओं ने हां में सिर हिलाया तो उन्होंने तीन बार फिर पूछा, ओ सोणियो, बीबियो, बहणों, बोलो. सनी को जिताओगी?

उन्होंने कहा कि दोस्तों, खिदमत करने आया हूं. मुझे मेरा गांव, मेरा देश सुंदर बनाना है. धर्मेंद्र एक बार फिर भावुक हुए और भरभराती आवाज में शेर सुनाया, ''आवाजे खल्क नक्कार ए खुदा होता है, खिदमते खल्क भी इबादते खुदा होता है.'' पंजाब में लोकसभा चुनावों के सातवें चरण में 19 मई को मतदान होना है.

गुरदासपुर क्षेत्र में धर्मेंद्र के बेटे सनी का मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ से है. गुरदासपुर से फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना ने भाजपा के टिकट पर चार बार जीत दर्ज की थी.

यही वजह है कि भाजपा ने इस सीट पर फिर से अपने कब्जे के लिए मुंबई से अभिनेता सनी देओल को पंजाब बुलवाया है. मथुरा में भी किया था प्रचार अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी और यूपी की मथुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार व सांसद हेमामालिनी के लिए भी प्रचार किया था.

यहां एक चुनावी रैली के दौरान धर्मेंद्र ने मजाकिया लहजे में कहा था कि अगर यहां से हेमामालिनी नहीं जीती तो मैं पानी की टंकी पर चढ़ जाउंगा.

Web Title: Dharmendra gets emotional while seeking vote for son sunny deol in gurudaspur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे