मस्जिद बनने पर विश्व प्रसिद्ध हो जाएगा धन्नीपुर गांव: ग्रामीण

By भाषा | Published: February 7, 2020 07:07 AM2020-02-07T07:07:30+5:302020-02-07T07:07:30+5:30

भूमि का यह टुकड़ा जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर है। धन्नीपुर गांव के प्रधान राकेश यादव ने कहा, ‘‘मस्जिद में दुनियाभर के लोग आएंगे और इससे हमारा गांव प्रसिद्ध हो जाएगा। केवल मुस्लिम ही नहीं, हिंदू लोग भी मस्जिद का स्वागत करने और इसके निर्माण में सहायता देने को तैयार हैं।’’

Dhannipur village will become world famous after construction of mosque: villagers | मस्जिद बनने पर विश्व प्रसिद्ध हो जाएगा धन्नीपुर गांव: ग्रामीण

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअयोध्या से भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा, ‘‘धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण का मैं स्वागत करता हूं। मैं जल्द ही वहां जाऊंगा और मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से मुलाकात करूंगा। मस्जिद के निर्माण में मैं अपनी सेवा और सहायता दूंगा।’’ स्थानीय व्यापारी हाजी सलीम ने कहा, ‘‘राम मंदिर निर्माण के बाद जिस तरह दुनियाभर के हिंदू अनुयायी अयोध्या आएंगे, उसी तरह दुनियाभर के मुस्लिम अनुयायी मस्जिद में नमाज अदा करने धन्नीपुर आएंगे। इससे गांव का विकास होगा।’’

फैजाबाद (उप्र), धन्नीपुर के निवासियों ने मस्जिद निर्माण के लिए क्षेत्र में स्थान आवंटित करने पर प्रसन्नता जाहिर की है और उम्मीद जताई है कि मस्जिद बनने पर उनका गांव दुनियाभर में प्रसिद्ध हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा के अनुसार राज्य सरकार ने लखनऊ राजमार्ग पर अयोध्या में सोहवाल तहसील के धन्नीपुर गांव में जमीन का आवंटन पत्र सुन्नी वक्फ बोर्ड को दे दिया है।

भूमि का यह टुकड़ा जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर है। धन्नीपुर गांव के प्रधान राकेश यादव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मस्जिद में दुनियाभर के लोग आएंगे और इससे हमारा गांव प्रसिद्ध हो जाएगा। केवल मुस्लिम ही नहीं, हिंदू लोग भी मस्जिद का स्वागत करने और इसके निर्माण में सहायता देने को तैयार हैं।’’

अयोध्या से भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा, ‘‘धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण का मैं स्वागत करता हूं। मैं जल्द ही वहां जाऊंगा और मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से मुलाकात करूंगा। मस्जिद के निर्माण में मैं अपनी सेवा और सहायता दूंगा।’’

स्थानीय व्यापारी हाजी सलीम ने कहा, ‘‘राम मंदिर निर्माण के बाद जिस तरह दुनियाभर के हिंदू अनुयायी अयोध्या आएंगे, उसी तरह दुनियाभर के मुस्लिम अनुयायी मस्जिद में नमाज अदा करने धन्नीपुर आएंगे। इससे गांव का विकास होगा।’’

एक अन्य निवासी आरती देवी ने कहा कि मस्जिद से गांव को नई पहचान मिलेगी और इससे गांव के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे।

Web Title: Dhannipur village will become world famous after construction of mosque: villagers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे