धामी ने आपदा राहत कार्यों में सहयोग की अपील की
By भाषा | Updated: October 25, 2021 20:58 IST2021-10-25T20:58:06+5:302021-10-25T20:58:06+5:30

धामी ने आपदा राहत कार्यों में सहयोग की अपील की
देहरादून, 25 अक्टूबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को औद्योगिक संस्थानों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं सहित अन्य लोगों से हाल में आयी प्राकृतिक त्रासदी के राहत कार्यों में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इससे प्रभावितों को आपदा से बाहर आने में मदद मिलेगी ।
धामी ने कहा कि आपदा के इस कठिन दौर में राज्य सरकार अपने उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर पीड़ितों की मदद कर रही है लेकिन आपदा से बाहर निकलने के लिए और आर्थिक संसाधनों की आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा, “आपदा का समय है और उत्तराखंड के लोगों को इससे बाहर निकलने के लिए आर्थिक संसाधनों की आवश्यकता है। मैं अनुरोध करता हूं कि अगर इस समय सभी लोग अपने स्तर से यथासंभव सहयोग करेंगे तो हमें इससे बाहर निकलने में मदद मिलेगी।”
मुख्यमंत्री ने आपदा राहत कार्यों में सहयोग के लिए केंद्र के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा गुजरात आदि अन्य राज्य सरकारों, अन्य संस्थानों तथा औद्योगिक संगठनों का आभार भी जताया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।