चोरी के शक में ढाबा मालिकों ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज
By भाषा | Updated: July 19, 2021 21:14 IST2021-07-19T21:14:59+5:302021-07-19T21:14:59+5:30

चोरी के शक में ढाबा मालिकों ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज
शिवपुरी (मप्र), 17 जुलाई मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शराब चोरी के संदेह में तीन लोगों ने 24 वर्षीय युवक को बुरी तरह लाठियों से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार को अमोला थाना क्षेत्र के बरौदी गांव में हुई। एक आरोपी ने मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
अमोला पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र यादव ने बताया, ‘‘ बरौदी गांव के एक ढाबे के मालिकों ने परमानंद प्रजापति पर 20 से 30 लीटर कच्ची शराब चोरी करने का आरोप लगाकर उसे बांधकर लाठियों से जमकर पीटा। प्रजापति ने अपनी शिकायत में राजकुमार लोधी, अवधेश लोधी और अजय लोधी का नाम दर्ज कराया है। वायरल वीडियो में आरोपी, प्रजापति के दोनों पैर बांध कर उसे लाठियों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित द्वारा चिल्लाने पर एक आरोपी प्रजापति के मुंह में कपड़ा ठूंसता हुआ दिखाई दे रहा है।’’
यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और अन्य संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।