DGCA ने एपल मैकबुक प्रो मॉडल के लैपटॉप को विमान में ले जाने पर लगाया बैन, जताई खतरे की आशंका

By भाषा | Published: August 26, 2019 09:01 PM2019-08-26T21:01:15+5:302019-08-26T21:01:15+5:30

​​​​​​​डीजीसीए के प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘‘बैटरी के अत्यधिक गर्म होने और इससे सुरक्षा के संभावित खतरे की आशंका को देखते हुए एप्पल इंक के 15 इंच वाले मैकबुक प्रो लैपटॉप के कुछ पुराने मॉडल को वापस मंगाने के मद्देनजर डीजीसीए ने सभी हवाई यात्रियों को प्रभावित मॉडल के लैपटॉप को हैंडबैग या चेक्डइन सामान में रखकर तब तक यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।

DGCA bans some Apple MacBook Pro from flights in India due to battery risk, check here if your Mac is affected | DGCA ने एपल मैकबुक प्रो मॉडल के लैपटॉप को विमान में ले जाने पर लगाया बैन, जताई खतरे की आशंका

प्रतीकात्मक फोटो

विमानन नियामक डीजीसीए ने सोमवार को यात्रियों से कहा कि वे 15-इंच वाले मैकबुक प्रो मॉडल के लैपटॉप को यात्रा के दौरान साथ लेकर नहीं आयें क्योंकि एप्पल ने इसकी बैटरी के अत्यधिक गर्म होने के चलते सुरक्षा जोखिम की बात कही है। एप्पल ने 20 जून को मैकबुक प्रो लैपटॉप के मॉडलों से सुरक्षा जोखिम के संबंध में अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी किया था।

इसके अनुसार एप्पल ने माना कि 15 इंच के मैकबुक प्रो के कुछ पुराने मॉडल के लैपटॉप में बैटरी आवश्यकता से अधिक गर्म हो सकती है और इससे सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है। प्रभावित लैपटॉप की बिक्री सितंबर 2015 और फरवरी 2017 के बीच हुई थी। कंपनी ने कहा कि उसने स्वेच्छा से मुफ्त में प्रभावित बैटरियों को बदलने का फैसला किया है।

डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘बैटरी के अत्यधिक गर्म होने और इससे सुरक्षा के संभावित खतरे की आशंका को देखते हुए एप्पल इंक के 15 इंच वाले मैकबुक प्रो लैपटॉप के कुछ पुराने मॉडल (सितंबर 2015 और फरवरी 2017 में बिकी) को वापस मंगाने के मद्देनजर डीजीसीए ने सभी हवाई यात्रियों को प्रभावित मॉडल के लैपटॉप को हैंडबैग या चेक्डइन सामान में रखकर तब तक यात्रा नहीं करने की सलाह दी है जब तक कि निर्माता कंपनी की ओर से इसके सुरक्षित होने या बदले जाने की पुष्टि नहीं कर दी जाये।’’

Web Title: DGCA bans some Apple MacBook Pro from flights in India due to battery risk, check here if your Mac is affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे