NDRF के महानिदेशक ने कहा-अम्फान से ओडिशा में कम हुआ नुकसान, 24-48 घंटों में सामान्य हो जाएगा जीवन

By स्वाति सिंह | Published: May 21, 2020 05:19 PM2020-05-21T17:19:43+5:302020-05-21T17:19:43+5:30

ओडिशा में आए चक्रवाती तू्फान 'अम्फान' से हुई मामूली तबाही के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को राज्य सरकार ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की जमकर तारीफ की। राज्य सरकार ने कहा कि समय के साथ ही विभाग मौसम को लेकर बेहतर अनुमान जताने में सक्षम होता जा रहा है।

DG of NDRF said - Amfan reduced losses in Odisha, life will be normal in 24-48 hours | NDRF के महानिदेशक ने कहा-अम्फान से ओडिशा में कम हुआ नुकसान, 24-48 घंटों में सामान्य हो जाएगा जीवन

ओडिशा में आए चक्रवाती तू्फान 'अम्फान' से हुई मामूली तबाही के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को राज्य सरकार ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की जमकर तारीफ की।

Highlightsचक्रवाती तू्फान 'अम्फान' से ओडिशा में इससे नुकसान कम हुआ है।राज्य में दोपहर और शाम तक एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई थीं

भुवनेश्वर: चक्रवाती तू्फान 'अम्फान' को लेकर एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने बताया कि ओडिशा में इससे नुकसान कम हुआ है। उन्होंने कहा, ' 24 से 48 घंटों में ओडिशा के जिलों में जीवन सामान्य हो जाएगा। एसडीआरएफ फंड का आदान-प्रदान MHA टीम के ग्राउंड सर्वे के बाद निर्धारित किया जाएगा। दिन में ओडिशा में अम्फान चक्रवात हिट किया था और दोपहर को पश्चिम बंगाल में किया था । राज्य में दोपहर और शाम तक एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई थीं। '

उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा में 2लाख लोग शेल्टर होम्स में थे इनमें से काफी लोगों ने देर शाम और आज सुबह से लौटना शुरू कर दिया है क्योंकि वहां स्थिति सामान्य हो गई है और वातावरण भी ठीक है। जबकि पश्चिम बंगाल के प्रमुख सचिव ने बताया कि पांच लाख लोग जो शेल्टर होम में हैं उन्हें अभी भी शेल्टर में ही रहने की हिदायत दी गई है क्योंकि रास्तों में तारें, पेड़ गिरे हुए हैं और साथ ही उनके घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं इसके लिए उनका घर जाना सुरक्षित नहीं है।

वहीं, ओडिशा में आए चक्रवाती तू्फान 'अम्फान' से हुई मामूली तबाही के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को राज्य सरकार ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की जमकर तारीफ की। राज्य सरकार ने कहा कि समय के साथ ही विभाग मौसम को लेकर बेहतर अनुमान जताने में सक्षम होता जा रहा है।

सरकार ने सटीक अनुमान के लिए विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय माहपात्रा को धन्यवाद दिया। ओडिशा के मुख्य सचिव एके त्रिपाठी ने कहा कि चक्रवात का उतार-चढ़ाव, हवा की गति के साथ-साथ समुद्र में इसके चरित्र और प्रभाव को लेकर मौसम विभाग का अनुमान बिल्कुल 'सटीक' रहा, जिसके चलते राज्य को आपदा का सामना करने के लिए जरूरी तैयारियां करने में काफी सहायता मिली।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा का सटीक अनुमान जीवन और संपत्ति दोनों को ही बचाने का महत्वपूर्ण हथियार साबित होता है। त्रिपाठी ने कहा, ''आईएमडी इस क्षेत्र में मूल्यवान है और इसका पूर्वानुमान समय के साथ बेहतर हो रहा है।'' उन्होंने कहा, '' हम माहपात्रा, एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान और इस मूल्यवान राष्ट्रीय संस्था के प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद करते हैं।'' इस चक्रवात की वजह से वर्षा और तेज हवाओं ने ओडिशा में फसलों, पेड़-पौधों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है। भाषा शफीक नरेश नरेश

Web Title: DG of NDRF said - Amfan reduced losses in Odisha, life will be normal in 24-48 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे