BSF के डीजी ने दिया शहीद को कंधा, संदेश में कहा- हतोत्साहित न हों, हम मजबूती से आपके पीछे हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 2, 2019 06:19 PM2019-04-02T18:19:57+5:302019-04-02T18:34:24+5:30

सोमवार (1 अप्रैल) की रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में संघर्ष विराम तोड़ते हुए ऐसे इलाकों को निशाना बनाया गया जहां आम नागरिक रहते हैं। पाक की इस नापाक करतूत में बीएसएफ इंस्पेक्टर शहीद हो गए थे और एक पांच साल की बच्ची की जान चली गई थी।

DG BSF RK Mishra lends shoulder to mortal remains of Inspector T Alex Lalminlun | BSF के डीजी ने दिया शहीद को कंधा, संदेश में कहा- हतोत्साहित न हों, हम मजबूती से आपके पीछे हैं

पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में शहीद हुए जवान के पार्थिव शरीर को बीएसएफ के डीजी मे कंधा दिया।

Highlightsशहीद जवान के पार्थिव शरीर को बीएसएफ के डीजी ने दिया कंधाभावुक हो बोले- हतोत्साहित न हों, हम मजबूती से आपके पीछे हैं

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में शहीद हुए इंस्पेक्टर टी एलेक्स लालमिनलुन के पार्थिव शरीर को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी आरके मिश्रा ने कंधा दिया। डीजी ने जवानों को दिए संदेश में कहा, ''यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, हतोत्साहित न हों, हम मजबूती से आपके पीछे हैं।''

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बिना उकसावे के लगातार सीमा से सटे इलाकों में संघर्ष विराम तोड़ रहा है। सोमवार (1 अप्रैल) की रात पाकिस्तान ने पुंछ में संघर्ष विराम तोड़ते हुए ऐसे इलाकों को निशाना बनाया गया जहां आम नागरिक रहते हैं। पाक की इस नापाक करतूत में बीएसएफ इंस्पेक्टर शहीद हो गए थे और एक पांच साल की बच्ची की जान चली गई थी। पुंछ जिले के मानकोट सेक्टर में चार लोग घायल हो गए जिन्हें राजौरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान की इस हरकत का मुंह तोड़ जवाब दे रही है। जवाबी कार्रवाई में पाक सेना को भारी नुकसान हुआ। मंगलवार (2 अप्रैल) को पाकिस्तानी सशस्त्रबलों की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें बताया कि उसके रावलकोट और रकचकरी सेक्टर में भारतीय गोलीबारी में तीन जवानों की मौत हुई। वहीं, भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सेना भारी नुकसान को कम बता रही है, क्योंकि उसके मारे गए जवानों की संख्या तीन से ज्यादा है। 

एएनआई के मुताबिक मंगलवार (2 अप्रैल) को एकबार फिर पाकिस्तान पुंछ के शाहपुर और करणी सेक्टर में सीजफायर तोड़ा।

Web Title: DG BSF RK Mishra lends shoulder to mortal remains of Inspector T Alex Lalminlun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे