चंडीगढ़, 30 नवंबर गुरु नानक देव की 551वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के गुरुद्वारों में बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की।
सोमवार को ठंड से मुकाबला करते हुए विभिन्न मत और पंथ को मानने वालों ने गुरुपर्व के अवसर पर गुरुद्वारों में मत्था टेका, लंगर में भाग लिया और धार्मिक वचन सुने।
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को गुरुपर्व के अवसर पर शानदार तरीके से सजाया गया था।
इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों को शुभकामनाएं दीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।