हिमाचल प्रदेश में जारी मतगणना के बीच सामने आई देवेंद्र फड़नवीस संग राज्य के निर्दलीय उम्मीदवार की तस्वीर, जानें मामला

By मनाली रस्तोगी | Published: December 8, 2022 01:39 PM2022-12-08T13:39:19+5:302022-12-08T13:42:47+5:30

हिमाचल में कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है, ऐसे में यह भी पता चला है कि भगवा पार्टी 4 निर्दलीय उम्मीदवारों के संपर्क में है।

Devendra Fadnavis Meets Independent Himachal Candidate amid Himachal Pradesh Election Result | हिमाचल प्रदेश में जारी मतगणना के बीच सामने आई देवेंद्र फड़नवीस संग राज्य के निर्दलीय उम्मीदवार की तस्वीर, जानें मामला

(Photo credit: RepublicWorld)

Highlightsहिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था।जानकारी के सनुसार, विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद भाजपा सभी 21 निर्दलीय उम्मीदवारों के संपर्क में थी।निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार दोपहर 1:30 बजे तक कांग्रेस 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा 21 सीटों पर आगे है।

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच शुरुआती रुझानों के अनुसार कांटे की टक्कर देखने को मिली। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार दोपहर 1:30 बजे तक कांग्रेस 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा 21 सीटों पर आगे है। इस बीच रिपब्लिक टीवी ने भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो हिमाचल के निर्दलीय उम्मीदवार होशियार सिंह से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। 

स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं के बाद होशियार सिंह का कथित तौर पर मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा था। फड़नवीस के साथ उनकी तस्वीर ने स्पष्ट संकेत दिया कि पहाड़ी राज्य में निर्दलीय उम्मीदवार न केवल भाजपा के संपर्क में हैं, बल्कि पार्टी का समर्थन भी कर रहे हैं। इसके अलावा ये भी पता चला है कि भगवा पार्टी हिमाचल प्रदेश में चार निर्दलीय उम्मीदवारों के संपर्क में है। 

रिपब्लिक टीवी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद भाजपा सभी 21 निर्दलीय उम्मीदवारों के संपर्क में थी। जहां हिमाचल में राजनीतिक लड़ाई लगातार तेज होती जा रही है, वहीं भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। कांग्रेस ने अपने पार्टी उम्मीदवारों को 'अवैध शिकार' से बचाने के प्रयास में राज्य में अपने तीन महत्वपूर्ण नेताओं को तैनात किया है।

Web Title: Devendra Fadnavis Meets Independent Himachal Candidate amid Himachal Pradesh Election Result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे