देवास जिले में खाना बनाने के विवाद में भाभी की हत्या के बाद देवर ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: December 19, 2021 19:55 IST2021-12-19T19:55:10+5:302021-12-19T19:55:10+5:30

Devar commits suicide after killing sister-in-law over a dispute over cooking in Dewas district | देवास जिले में खाना बनाने के विवाद में भाभी की हत्या के बाद देवर ने की आत्महत्या

देवास जिले में खाना बनाने के विवाद में भाभी की हत्या के बाद देवर ने की आत्महत्या

देवास, 19 दिसंबर मध्यप्रदेश के देवास जिले में रविवार को खाना बनाने की बात पर हुए विवाद में 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी डॉक्टर भाभी की गोलीमार कर हत्या कर दी और बाद में स्वयं भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर हाटपिपल्या कस्बे में हुई। मृतक के पहचान बीएमएचएस डिग्री धारक रीना मालवीय (25) के रुप में हुई जो कस्बे में देवगढ़ रोड पर एक दवाखाना चलाती थीं।

उन्होंने कहा कि सुबह करीब आठ बजे रीना का देवर विजय मालवीय दवाखाने पहुंचा और पिस्टल से रीना पर गोली दागकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोग रीना को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी विजय ने पास के बगीचे में स्वयं को भी गोलीमार कर आत्महत्या कर ली। मौके से आरोपी की पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पति ने पुलिस को बताया कि यह घटना खाना बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। पुलिस मामला दर्ज कर मामले में जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Devar commits suicide after killing sister-in-law over a dispute over cooking in Dewas district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे